Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदओलंपिक-2024 से पहले 'एंटी सेक्स बेड' पर शुरू हुई चर्चा क्या है,...

ओलंपिक-2024 से पहले ‘एंटी सेक्स बेड’ पर शुरू हुई चर्चा क्या है, आयोजकों ने क्या कहा है?

पेरिस: ओलंपिक-2024 खेलों की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है। इस बार मेजबानी फ्रांस की राजधानी पेरिस के पास है। हालांकि, खेलों से पहले फिलहाल पेरिस के ‘ओलंपिक विलेज’ में ‘एंटी सेक्स बेड’ लगाए जाने की चर्चा सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथित तौर पर 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों के दौरान एथलीटों को यौन गतिविधियों में शामिल होने से रोकने के प्रयास के तहत ‘ओलंपिक विलेज’ में एथलीटों के लिए बनाए गए कमरों में ‘एंटी-सेक्स’ बिस्तर लगाए गए हैं। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पेरिस ओलंपिक टीम ने किसी भी कामुक गतिविधियों को रोकने के लिए कमरों में अल्ट्रा-लाइट कार्डबोर्ड वाले बेड लगाए हैं।

‘एंटी सेक्स बेड’…ये चर्चा क्यों हो रही है?

पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क पोस्ट टैब्लॉयड अखबार में ये खबर छपी कि ‘पेरिस ओलंपिक खेल गांव में ‘एंटी-सेक्स’ बेड आ गए हैं।’ इसके बाद दुनिया भर में अन्य मीडिया आउटलेट्स द्वारा इस बारे में रिपोर्ट किया गया और सोशल मीडिया पर भी यह व्यापक रूप से प्रसारित हुआ। इसी तरह के दावे टोक्यो ओलंपिक से पहले भी वायरल हुए थे, जिन्हें कभी-कभी खुद एथलीटों ने भी हवा दी थी।

बहरहाल, बताया जा रहा है कि जापानी कंपनी एयरवीव (Airweave) द्वारा डिजाइन किए गए ये बिस्तर कार्डबोर्ड फ्रेमों से बने होते हैं जो कथित तौर पर अतिरिक्त वजन नहीं झेल पाते हैं। इससे यह सुनिश्चित होता है कि एक से अधिक एथलीट बिस्तर पर एक साथ नहीं लेट सकते। बिस्तर की कम चौड़ाई भी है, ताकि कामुक गतिविधियों को रोका जा सके। इस बेड के गद्दे और फ्रेम दोनों भी पूरी तरह से फिर से इस्तेमाल करने योग्य हैं।

इन बिस्तरों के लिए इस्तेमाल असामान्य सामग्री और कॉम्पैक्ट डिजाइन के कारण इन्हें ‘एंटी-सेक्स’ बिस्तर कहा जाने लगा है, क्योंकि ये बहुत मजबूत भी नहीं है। बताया जा रहा है कि 2020 के टोक्यो ओलंपिक खेलों में इसी तरह के डिजाइन वाले बेड का इस्तेमाल किया गया था। पेरिस इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक 2024 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। ऐसे में इन दिनों के दौरान फ्रांसीसी राजधानी में 10,000 से अधिक एथलीटों के आने की उम्मीद है।

आयोजकों ने कहा- एंटी सेक्स बेड की खबर गलत

दूसरी ओर एंटी सेक्स बेड की रिपोर्ट पर आयोजकों की सफाई आई है। उन्होंने कहा है, ‘हम जानते हैं कि टोक्यो 2020 के बाद से मीडिया ने इस कहानी का बहुत प्रसार है, लेकिन पेरिस 2024 के ओलंपिक और फिर पैरालंपिक विलेज के लिए इन बिस्तरों का चुनाव मुख्य रूप से न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव और इन्हें फिर से इस्तेमाल करने की व्यापक महत्वाकांक्षा से जुड़ा है।’

यह भी बताया गया कि बेड को रिसाइकल्ड कार्डबोर्ड से बनाया गया है। पिछले साल जुलाई में एक प्रदर्शन के दौरान एयरवीव के संस्थापक मोटोकुनी ताकाओका उनमें से एक पर कूद भी पड़े और जोर देकर कहा कि ये कई लोगों का वजन झेल सकता है।

वहीं, पेरिस गेम्स के प्रवक्ता ने कहा कि ‘फर्नीचर की गुणवत्ता का कठोरता से परीक्षण किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह उन सभी एथलीटों के लिए मजबूत, आरामदायक और उपयुक्त हो। उन्होंने कहा कि इन बिस्तरों को विभिन्न तरीके के कद-काठी और खेल से जुड़े एथलीट इस्तेमाल करने वाले हैं, इसलिए उसी हिसाब से बनाया गया है।

खेलों के बाद बिस्तर के फ्रेम को रिसाइकल किया जाएगा जबकि गद्दे और तकिए स्कूलों या किसी संस्था आदि को दान कर दिए जाएंगे। पेरिस के उत्तरी उपनगर में मुख्य एथलेटिक्स स्टेडियम के करीब एक नवनिर्मित परिसर बनाया गया है, जो ओलंपिक विलेज होगा। इसमें एथलीट एक कमरे में दो या तीन सिंगल बेड पर सोएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा