Friday, October 10, 2025
Homeविश्वअफगानिस्तान में पाकिस्तान का हवाई हमला...महिलाओं और बच्चों सहित 15 की मौत

अफगानिस्तान में पाकिस्तान का हवाई हमला…महिलाओं और बच्चों सहित 15 की मौत

काबुल: अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में पाकिस्तान द्वारा किए गए सिलसिलेवार हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक के जरिए अफगानिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान के कई ठिकानों को निशाना बनाया था। चार सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाई हमलों ने एक ट्रेनिंग कैम्प को नष्ट किया और कुछ विद्रोहियों को मार डाला गया।

तालिबान ने एयर स्ट्राइक पर क्या कहा है?

तालिबान के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने एक्स पर पोस्ट किया कि मंगलवार को पाकिस्तानी हवाई हमलों में ‘नागरिक’ मारे गए हैं। इनमें ज्यादातर वजीरिस्तानी शरणार्थी हैं। प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘हमले में कई बच्चे और अन्य नागरिक शहीद और घायल हुए हैं।’ हालांकि आधिकारिक तौर पर हताहत हुए लोगों का स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आया है।

दूसरी ओर अफगानिस्तान स्थित खामा प्रेस की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 शव बरामद किए गए हैं। खोजबीन अभी भी जारी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। खामा प्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी हवाई हमलों ने बड़े स्तर पर विनाश किया है। साथ ही कहा गया है कि इससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ेगा।

मार्च के बाद पाकिस्तान की ओर से दूसरा हमला

मंगलवार देर शाम को हुआ हमला मार्च के बाद से पाकिस्तानी तालिबान के कथित ठिकानों पर दूसरा ऐसा हमला है। इससे पहले पाकिस्तान ने पड़ोसी अफगानिस्तान के अंदर सीमावर्ती क्षेत्रों में खुफिया जानकारी के आधार पर हमले किए थे।

पाकिस्तान का कहना है कि उसके निशाने पर पाकिस्तानी तालिबान के ठिकाने थे। वहीं, समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट में अफगान रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि बमबारी में महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों को निशाना बनाया गया। इसमें ज्यादातर वजीरिस्तान क्षेत्र के शरणार्थी थे। ये वे नागरिक हैं जो पाकिस्तान के कबायली इलाकों में सैन्य अभियानों की वजह से विस्थापित हुए थे।

अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘अफगानिस्तान इसे सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों के खिलाफ एक क्रूर कृत्य मानता है और इसकी कड़ी निंदा करता है।’

अफगानिस्तान के 7 गांव को बनाया गया निशाना

खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी हवाई हमलों ने लमान सहित सात गांवों को निशाना बनाया। इससे एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए। रिपोर्ट में स्थानीय सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि बमबारी के लिए पाकिस्तानी जेट जिम्मेदार थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि बरमाल में मुर्ग बाजार गांव भी नष्ट हो गया। इससे इस इलाके में तनाव और मानवीय संकट और बढ़ सकता है।

तालिबान करेगा पाकिस्तान पर पलटवार?

पाकिस्तान की ओर से हुए इस हवाई हमले के बाद तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने जवाबी कार्रवाई करने की भी बात कही है। मंत्रालय ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करना उसका वैध अधिकार है।
दूसरी ओर पाकिस्तानी अधिकारी हवाई हमलों के बारे में अभी चुप्पी साधे हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से अभी तक इस एयर स्ट्राइक को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इस्लामाबाद अक्सर दावा करता है कि पाकिस्तानी तालिबान, या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पाकिस्तान में हमले के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, काबुल ने इन आरोप से हमेशा इनकार किया है।

वैसे बता दें कि पाकिस्तानी तालिबान ने हाल के महीनों में पाकिस्तानी बलों पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को आश्रय देने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान का कहना है कि कई टीटीपी कमांडर और लड़ाके अफगानिस्तान भाग गए हैं, जहां कथित तौर पर उन्हें सीमावर्ती प्रांतों में अफगान तालिबान द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा