Friday, October 10, 2025
Homeभारतपीएम मोदी के संबोधन के कुछ ही देर बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब...

पीएम मोदी के संबोधन के कुछ ही देर बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, कई इलाकों में ब्लैकआउट

नई दिल्ली/जम्मू/पंजाबः ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के कुछ ही देर के भीतर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोनों की गतिविधियां देखी गईं। सांबा, उधमपुर, कटरा, जालंधर और होशियारपुर में ड्रोन मंडराने की खबरों के बाद वायु रक्षा प्रणाली तुरंत सक्रिय हुई और कुछ ड्रोन को इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया। हालात को देखते हुए कई जिलों में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि “हमने जवाबी कार्रवाई को केवल स्थगित किया है, समाप्त नहीं किया। आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते, न ही पानी और खून एकसाथ बह सकते हैं।” इस बयान के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन देखे जाने लगे।

सांबा में धमाकों के बीच ड्रोनों को मार गिराया

एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में सांबा में ब्लैकआउट के बीच आसमान में लाल चमकते ट्रेसर और विस्फोटों की आवाजें साफ सुनी गईं। वायु रक्षा प्रणाली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई ड्रोनों को मार गिराया। सेना के सूत्रों के अनुसार, “सांबा सेक्टर में ड्रोन की संख्या सीमित थी, उन्हें नियंत्रित किया गया और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।”

उधमपुर के नॉर्दर्न कमांड और एयर फोर्स स्टेशन के ऊपर लगभग 15 ड्रोनों को मंडराते हुए देखा गया, जबकि कटरा की ओर 5 ड्रोनों की पहचान हुई। सेना की सतर्कता और वायु रक्षा प्रणाली की तैनाती से बड़ी घटना टल गई।

पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट और अलर्ट

पंजाब के होशियारपुर, जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का और पठानकोट जिलों में भी ड्रोन गतिविधियों की खबरों के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने दसूया और मुकेरियां क्षेत्रों में आंशिक ब्लैकआउट की घोषणा करते हुए कहा, “यह एहतियात के तौर पर किया गया है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे घरों में रहें और घबराएं नहीं।”

जालंधर के सुरनासी गांव के पास भी विस्फोट की आवाजें सुनी गईं। जिले के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा, “सेना सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।”

स्कूल-कॉलेज बंद, यात्रा मार्गों पर भी सतर्कता

फाजिल्का, अमृतसर, पठानकोट और तरनतारन जिलों में अगले दो दिनों तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वैष्णो देवी भवन और यात्रा ट्रैक पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा