Friday, October 10, 2025
Homeविश्वपाकिस्तान में ट्रेन पर आतंकी हमला, बंदूकधारियों ने 100 से ज्यादा यात्रियों...

पाकिस्तान में ट्रेन पर आतंकी हमला, बंदूकधारियों ने 100 से ज्यादा यात्रियों को बनाया बंधक

बलूचिस्तानः पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा एक ट्रेन पर हमले की खबर आ रही है। आतंकियों ने ट्रेन पर गोलीबारी कर दी जिससे ट्रेन चालक घायल हो गया। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई। इस घटना के बाद बलूचिस्तान की प्रांतीय सरकार ने आपातकालीन निर्देश उठाने का निर्देश दिया। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट द डॉन की खबर के मुताबिक, जफ्फर एक्सप्रेस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। 

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा “क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदालार के बीच भीषण गोलीबारी की खबर है।” रेलवे के कंट्रोलर मुहम्मद काशिफ ने कहा कि हमले के दौरान ट्रेन ने नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्री सवार थे। कंट्रोलर ने कहा कि “ट्रेन को बंदूकधारियों द्वारा टनल नंबर आठ पर रोका गया। यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है।”

बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी 

उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि उन्होंने ट्रेन से सुरक्षा बलों सहित लोगों को बंधक बना लिया है। बीएलए ने दावा किया कि उसने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया और उसके ऑपरेशन में 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए। उसका कहना है कि बंधक बनाए गए लोगों में सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं। प्रांतीय सरकार या रेलवे के अधिकारियों ने बंधकों के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल बलूचिस्तान के बोलन जिले के मुश्कफ इलाके में घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

सरकार के बयान के अनुसार, सिबी अस्पताल में आपातकालीन स्थिति लगाई गई है जबकि एंबुलेंस और सुरक्षाबलों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। हालांकि, रिंद ने कहा चट्टानी इलाका होने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

बयान में आगे कहा गया है कि रेलवे विभाग ने बचाव के लिए घटनास्थल की ओर और अधिक रेलगाड़ियां भेजी हैं। 

बलूचिस्तान सरकार ने दिए निर्देश

“घटना के पैमाने और आतंकवादी तत्वों की संभावना का पता लगाया जा रहा है। बलूचिस्तान सरकार ने आदेश दिया है कि आपातकालीन उपाय किए जाएं और सभी संस्थाएं सक्रिय रहें।”
इसके साथ ही अधिकारियों ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों से बचने की सलाह दी है। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. वसीम बेग के अनुसार, क्वेटा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी लागू की गई है। बेग ने कहा “सभी कंसल्टेंट, डॉक्टर्स, फार्मासिस्ट्स, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल अस्पताल में बुलाया गया है।”

अभी तक अधिकारियों की तरफ से कोई भी नुकसान की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। सिंध के गृह मंत्री जिआउल हसन लंजर ने एक बयान में घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि फायरिंग की वजह से यात्री घायल हुए हैं। 

इस बयान के मुताबिक, राष्ट्र विरोधी व समाज विरोधी तत्वों के घिनौने मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। 

(आईएएनएस से इनपुट्स के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा