Friday, October 10, 2025
Homeभारतभारतीय कार्रवाई के डर से आतंकियों को बंकरों में शिफ्ट कर रही...

भारतीय कार्रवाई के डर से आतंकियों को बंकरों में शिफ्ट कर रही पाकिस्तानी सेना, PoK में कई लॉन्च पैड्स किए खाली

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय कार्रवाई के डर से पाकिस्तान सेना ने पीओके में मौजूद कई आतंकी लॉन्च पैड्स खाली कराना शुरू कर दिया है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों को अब सेना के बंकरों और सुरक्षित ठिकानों में शिफ्ट किया जा रहा है।

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि भारतीय एजेंसियों ने हाल ही में पीओके में सक्रिय कई लॉंच पैड्स की पहचान की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने आतंकी ठिकानों को तेजी से खाली कराना शुरू कर दिया। सूत्रों का कहना है कि केल, सरदी, दूधनियाल, अथमुकाम, जूरा, लीपा, फॉरवर्ड कहूटा, कोटली, खुईरट्टा, मंधार, निकाइल, चमनकोट और जानकोट जैसे इलाकों से आतंकियों को हटाया जा रहा है।

पीओके में 42 आतंकी लॉन्च पैड्स और प्रशिक्षण केंद्रों की पहचान

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पीओके में 42 आतंकी लॉन्च पैड्स और प्रशिक्षण केंद्रों की पहचान की है। वहां करीब 150 से 200 प्रशिक्षित आतंकियों की मौजूदगी का अनुमान है, जो किसी भी समय घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल हिज्बुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के करीब 60 विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं, जबकि 17 स्थानीय आतंकियों की भी मौजूदगी है।

घुसपैठ के लिए इस्तेमाल होते थे ये लॉन्च पैड

ये लॉन्च पैड लंबे समय से आतंकियों को भारत में घुसपैठ के लिए तैयार करने और सीमा पार कराने के महत्वपूर्ण केंद्र रहे हैं। आतंकियों की अचानक हो रही तैनाती में बदलाव इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान अपनी आतंकी संरचनाओं को भारतीय खुफिया निगरानी और संभावित प्री-एम्प्टिव स्ट्राइक्स से बचाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद एलओसी पर तनाव बढ़ गए हैं।

22 अप्रैल को हुए हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के फ्रंट संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली थी। पीड़ितों के मुताबिक टीआरएफ से जुड़े 5-6 आतंकियों ने, कथित तौर पर धर्म के आधार पर पहचान कर लोगों को निशाना बनाया। इसे हाल के वर्षों में आम नागरिकों पर हुआ सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसने पूरे भारत में गुस्से की लहर पैदा कर दी है। हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कूटनीतिक कदम उठाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा