Friday, October 10, 2025
Homeभारत'130 परमाणु हथियार दिखावे के लिए नहीं हैं...', पाकिस्तानी मंत्री की भारत...

‘130 परमाणु हथियार दिखावे के लिए नहीं हैं…’, पाकिस्तानी मंत्री की भारत को धमकी

इस्लामाबादः 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को धमकी दी है।

अब्बासी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह भारत को युद्ध के लिए तैयार रहने की चुनौती दे रहा है। वीडियो में हनीफ कहता हुआ सुनाई देता है कि यदि भारत सिंधु नदी के जल को रोकता है तो युद्ध के लिए तैयार रहे। 

वायरल वीडियो में क्या कहा?

वायरल वीडियो में हनीफ कहते सुनाई देते हैं “यदि वे (भारत) पानी रोकते हैं उन्हें युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। गोरी, शाहीन और गजनवी दिखावे के लिए नहीं है। हमने उन्हें हिंदुस्तान के लिए रखा है। हमने 130 परमाणु हथियार दिखावे के लिए नहीं रखे हैं। तुम नहीं जानते, वह पाकिस्तान में कहां रखे हैं?”

हनीफ अब्बासी की तरफ से यह बयान पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की चेयरपर्सन बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान के बाद आया है जिसमें भुट्टो ने धमकी दी थी कि “यदि पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा।”

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री सिंध प्रांत में एक रैली के दौरान कहा “सिंधु हमारी है और हमारी रहेगी चाहे इसके जरिए हमारा पानी बहेगा या उनका खून।”

पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला था।

इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव जारी है। भारत की तरफ से कुछ कूटनीतिक कदम उठाए गए हैं। इनमें पाकिस्तान उच्चायोग में संख्या 55 से घटाकर 30 कर दी गई। इसके साथ ही 1960 में हुई सिंधु जल संधि पर भी अस्थायी रूप से रोक लगाई गई। भारत के इस फैसले पर पाकिस्तान की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई और उसने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया और 1972 के शिमला समझौते पर विराम लगा दिया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा