Homeभारतहम इस बात से बेहद निराश; पीएम मोदी के बयान पर पाकिस्तान...

हम इस बात से बेहद निराश; पीएम मोदी के बयान पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिनाब रेल ब्रिज उद्घाटन के दौरान की गई टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि वह पीएम मोदी की इस टिप्पणी से “निराश” है कि पहलगाम आतंकी हमले में इस्लामाबाद शामिल था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर पहलगाम में आतंकी हमले के जरिए “इंसानियत और कश्मीरियत” को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

उनकी टिप्पणी पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि वह प्रधानमंत्री द्वारा की गई “निराधार और भ्रामक टिप्पणियों को दृढ़ता से खारिज करता है।” बयान में कहा गया, “हम इस बात से बेहद निराश हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री ने एक बार फिर पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का आरोप लगाया है, जबकि उन्होंने कोई भी विश्वसनीय सबूत पेश नहीं किया है।”

पीएम मोदी ने क्या कहा था

कश्मीर घाटी के लिए पहली सीधी ट्रेन सेवा का उद्घाटन करने के बाद कटरा में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हमारा पड़ोसी देश मानवता, सामाजिक सद्भाव और आर्थिक समृद्धि के खिलाफ खड़ा है।” मोदी ने कहा, “केवल इतना ही नहीं, यह गरीब लोगों की ‘रोटी’ का भी दुश्मन है।” उन्होंने दोहराया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ हमला इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि पाकिस्तान “भारत में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने और मेहनतकश कश्मीरियों की कमाई को बाधित करने का इरादा रखता है।”

पहलगाम हमले ने बिगाड़े हालात

पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के करीब दो सप्ताह बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को समाप्त करने के लिए सहमति बनी।

ऑपरेशन सिंदूर की भी दिलाई याद 

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ठीक एक महीने पहले, छह-सात मई की दरमियानी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों पर कयामत बरपाई थी। उन्होंने कहाकि पाकिस्तान जब भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम सुनेगा, उसे अपनी शर्मनाक हार की याद ताजा हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहाकि पाकिस्तान की सेना और आतंकवादी नेटवर्क ने भारत के इस साहसिक कदम की कभी कल्पना भी नहीं की होगी। उनके देश में सैकड़ों किलोमीटर अंदर दशकों में बनाए गए आतंकवादी ढांचों को कुछ ही मिनटों में नष्ट कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version