Friday, October 10, 2025
Homeविश्वपाकिस्तान में भूकंप के बाद 200 से अधिक कैदी जेल से हुए...

पाकिस्तान में भूकंप के बाद 200 से अधिक कैदी जेल से हुए फरार, 80 को पकड़ा गया वापस

इस्लामाबादः पाकिस्तान में आया भूकंप जेल के कैदियों के लिए आपदा में अवसर के समान बन गया। भूकंप के बाद जब एहतियात के लिए लोग बाहर निकलने लगे, इसी बीच करीब 200 से अधिक कैदी पाकिस्तान की जेल से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने 80 कैदियों को वापस पकड़ लिया है और अन्य की तलाश जारी है।

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना कराची की मालिर जेल में दो जून की रात को हुई। इस घटना में एक कैदी की मौत हो गई और अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर के तीन जवान घायल हो गए। इसके अलावा एक जेलकर्मी को भी चोट पहुंची है। 

80 से अधिक कैदियों को वापस पकड़ा गया

हालांकि जेल के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक 80 से अधिक कैदियों की वापस पकड़ा जा चुका है। बीते 24 घंटे में कराची कई बार भूकंप के झटकों से दहल उठा है। भूकंप के दौरान जेल में भी अफरातफरी का माहौल हो गया और कैदियों को इन झटकों के बीच बाहर लाया गया जहां से वह फरार हो निकले। इस संबंध में जेल अधीक्षक ने कहा कि भूकंप के झटकों के दौरान करीब 600 कैदियों को बाहर लाया गया था। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान अफराफरी के बीच 216 कैदी फरार हो गए। उन्होंने आगे कहा कि करीब 135 से अधिक कैदी अभी भी फरार हैं और अभी उनकी तलाश जारी है। इस दौरान हिंसक माहौल भी बन गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर कैदियों के भागने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस की गाड़ियां हॉर्न बजाते कैदियों का पीछा कर रही हैं और पकड़ने का प्रयास करती दिखाई दे रही हैं। 

वहीं, इस बारे में सिंध के गृह मंत्री जिया-उल-हसन लंजर ने इस घटना को हाल के वर्षों में जेल से भागने की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक करार दिया। मंत्री के कहा कि पुलिस कैदियों को पकड़ने में जुटी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

इस बारे में कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने शेष बचे लोगों का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा