Homeविश्व'PAK करेगा इजराइल पर न्यूक्लियर अटैक', ईरानी अधिकारी के दावे को...

‘PAK करेगा इजराइल पर न्यूक्लियर अटैक’, ईरानी अधिकारी के दावे को पाकिस्तान ने बताया झूठ

नई दिल्ली: बीते तीन दिनों से ईरान और इजराइल की जंग जारी है। इस बीच ईरान की ओर से एक बड़ा दावा किया गया था। उसने कहा था कि अगर इजराइल न्यूक्लियर अटैक करेगा तो पाकिस्तान उसका साथ देगा और इजराइल पर परमाणु हमला करेगा, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने इससे साफ इनकार कर दिया है।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सीनियर जनरल मोहसेन रेजाई ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पाकिस्तान उसके साथ खड़ा है और परमाणु अटैक को लेकर उसका साथ देगा। इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ईरान के दावों को गलत बताया है। उन्होंने कहा, ‘इस्लामाबाद ने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया है।’ पाक रक्षा मंत्री ने ईरान को झूठा साबित कर दिया है।

ईरानी जनरल का दावा

दरअसल, ईरान के दावे के मुताबिक कि पाकिस्तान ने उसे गारंटी दी है कि अगर इजराइल ने तेहरान पर न्यूक्लियर हमला किया, तो वह इजराइल पर न्यूक्लियर हमला करेगा।  ‘तुर्की टुडे’ ने ईरानी जनरल के सरकारी टीवी चैनल पर दिए बयान के हवाले से ये जानकारी दी है। शीर्ष अधिकारी मोहसिन रेजाई ने बताया, “पाकिस्तान ने हमें कहा है कि अगर इजराइल परमाणु मिसाइलों का इस्तेमाल ईरान की जमीन पर करता है, तो हम भी उस पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेंगे।”

पहले भी पाकिस्तान कर चुका है ईरान का सपोर्ट

मोहसिन रेजाई इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के जनरल और ईरान के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्य हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान, ईरान को सपोर्ट कर चुका है। हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि इस मुश्किल समय में उनका मुल्क ईरान के साथ है। ख्वाजा आसिफ ने स्पष्ट किया है कि उनका मुल्क ईरान के हितों की रक्षा करेगा। इसके साथ ही उन्होंने ईरान को अपना भाई बताते हुए उनके दुख को अपना दुख बताया है।

इस बीच, दोनों देशों के बीच हवाई हमले चरम पर हैं। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजराइली हमलों में अब तक 224 लोगों की मौत हो चुकी है। इनके अलावा 1277 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजराइल की आपातकालीन मेडिकल सेवा मुहैया कराने वाले संगठन मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के अनुसार, सेंट्रल इजराइल में चार ईरानी मिसाइलों के हमले में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 67 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

67 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया

सेंट्रल इजराइल में बैलिस्टिक मिसाइल से प्रभावित स्थलों से 67 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। एमडीए ने कहा कि इनमें 30 साल की एक महिला की हालत गंभीर है, जबकि छह लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इनके अलावा 60 लोग मामूली रूप से चोटिल हैं। इनमें कुछ एंग्जायटी से भी पीड़ित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वह इजराइल और ईरान के बीच शांति समझौता करवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version