Saturday, October 11, 2025
Homeमनोरंजनओरी और उनके 7 दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज, माता वैष्णो देवी...

ओरी और उनके 7 दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज, माता वैष्णो देवी मंदिर के निकट शराब पीने के आरोप

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के सबसे अच्छे दोस्त और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी (ओरहान अवत्रामणि) जम्मू और कश्मीर के कटरा में स्थित एक होटल में शराब पीने के बाद कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। कटरा, वैष्णो देवी तीर्थ स्थल के पास एक पवित्र शहर है। पुलिस के अनुसार, कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के लिए ओरी समेत आठ लोगों के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। एक बयान में कहा गया, “कटरा के होटल में ठहरे कुछ मेहमानों से जुड़े एक मुद्दे के बारे में शिकायत का संज्ञान लेते हुए, पुलिस स्टेशन कटरा ने एफआईआर दर्ज की।

कटरा में ओरी ने तोड़ा नियम

यह बताए जाने के बावजूद कि होटल के अंदर शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है अपने दोस्तों दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला के साथ कटरा पहुंचे ओरी ने होटल परिसर में शराब का सेवन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी परमवीर सिंह ने दोषियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए, जिससे धार्मिक स्थलों पर नशीली दवाओं या शराब पीने के ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त न करने का उदाहरण पेश किया जा सके।

बयान के अनुसार, “एसपी कटरा, डीएसपी कटरा और थानेदार कटरा की निगरानी में टीम का गठन किया गया ताकि उन अपराधियों पर नजर रखी जा सके, जिन्होंने देश के नियमों का उल्लंघन किया और आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं का अनादर किया।” एसएसपी रियासी ने दोषियों को सख्त संदेश देते हुए कहा, “जो लोग देश के कानून का पालन नहीं करते हैं और ड्रग्स, शराब का सहारा लेकर शांति को बाधित करने की कोशिश करते हैं, उनके लिए कोई नरमी नहीं है और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।”

ओरी मामले में  राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा, “पुलिस ने जांच की अनुमति दी है और मेरा मानना है कि एक नतीजा आएगा, जिसके बाद हम इस पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं। हालांकि, कटरा में माता वैष्णो देवी का आधार शिविर एक प्रतिबंधित क्षेत्र है और वहां मांस या शराब के सेवन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।” भाजपा विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने घटना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा, “यह निंदनीय है और इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वो कम है। उन्होंने (ओरी) कानून का उल्लंघन किया है और कटरा जैसे पवित्र स्थान पर, जिसे आधिकारिक तौर पर पवित्र शहर घोषित किया गया है, वहां शराब पीना अस्वीकार्य है। पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, लेकिन मैं यही कहूंगा कि ओरी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई और ऐसी घटना को अंजाम न दे पाए।”

भाजपा विधायक राम कदम ने की ओरी की

महाराष्ट्र से भाजपा विधायक राम कदम ने कटरा में ओरी के शराब पीने की निंदा की। उन्होंने कहा, “कानून इस आधार पर काम नहीं करता कि कोई नेता है या अभिनेता, यह सभी के लिए समान है। जब माता वैष्णो देवी की पवित्र भूमि पर शराब पीने पर प्रतिबंध लगाने का कानून है, तो इसका पालन होना चाहिए। कानून अपना काम करता है। अगर किसी व्यक्ति विशेष का लोगों पर प्रभाव है तो उसे बहुत सारी चीजों का ख्याल रखना होता है। मुझे लगता है कि जिसने भी कानून तोड़ा है, उस पर कार्रवाई की जाएगी।”

कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए

नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक तनवीर सादिक ने कहा, “अगर गुलमर्ग गलत था, तो कटरा भी गलत है। अगर उसने (ओरी) जो किया वह इसलिए था, क्योंकि उसे लगा कि वह एक बड़ा इन्फ्लुएंसर या एक प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्ती है, तो मेरा मानना है कि यह गलत है। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। कोई भी कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता। पुलिस को इस पर सख्त संज्ञान लेना चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा