Friday, October 10, 2025
HomeभारतOperation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो, मिसाइल गिरने के बाद कैसे धुआं-धुआं...

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो, मिसाइल गिरने के बाद कैसे धुआं-धुआं हुआ पाकिस्तान का आसमान

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने बुधवार तड़के जवाबी करते हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को अंजाम दिया। भारत ने रात 1.44 बजे (Operation Sindoor time) पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। भारत की ओर से की गई कार्रवाई की कुछ तस्वीरें और वीडियो (Operation Sindoor photos and videos) भी सामने आने लगे हैं।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कुछ दृश्य साझा किए हैं। ऑपरेशन सिंदूर भारत की तीनों सेनाओं द्वारा रात में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी शिविरों पर किया गया सटीक हमला था। 

Operation Sindoor photos, videos: ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीरें और वीडियो

सामने आए एक वीडियो में लोगों की भीड़, जिनमें से कई बाइक पर सवार थे, एक व्यस्त सड़क पर इकट्ठी नजर आ रही है। वीडियो से पता चलता है कि यह तकरीबन आधी रात का समय है। वीडियो में इसी दौरान दूर एक बड़ी नारंगी चमक और दूर से धुआं देखा जा सकता है।

कुछ सेकंड बाद एक सीटी की आवाज़ आती है और एक बड़ा विस्फोट होता है। इस वीडियो में पता चलता है कि कैसे एक भारतीय मिसाइल, जो संभवतः हवा से लॉन्च की गई लंबी दूरी की SCALP या हैमर मिसाइल है, अपने निर्धारित लक्ष्यों में से एक पर हमला किया। हमले के आवाज और विस्फोट से वीडियो बनाने वाला शख्स लड़खड़ाता हुआ पीछे हट जाता है।

इसके कुछ बाद एक और बड़ा और चमकीला नारंगी रंग का आग का गोला दिखाई देता है, जिससे चारों ओर तीखे धुएं का गुबार उठने लगता है। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को प्रार्थना करते और घबराहट में चिल्लाते हुए सुना जा सकता है।

एक और वीडियो सामने आया है जिसे कार के डैशबोर्ड से लिया गया है, जब वह पुलिस चेक पोस्ट से गुजरती है। ड्राइवर को एक यात्री से बात करते हुए सुना जा सकता है। जैसे ही एक शख्स ‘बम’ शब्द बोलता है, वीडियो में कुछ दूरी पर विस्फोट और घातक नारंगी आग का गोला देखा जा सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने किन हथियारों का इस्तेमाल किया?

सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने कई तरह के गोला-बारूद का इस्तेमाल किया। इसमें SCALP लंबी दूरी की, हवा से लॉन्च की जाने वाली क्रूज मिसाइल से लेकर हैमर तक और बंकर तक को तबाह करने वाले स्टैंड-ऑफ स्मार्ट बमों का इस्तेमाल शामिल है।

इसके अलावा ‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ या ड्रोन-जनित मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया है। यह ड्रोन क्रैश होने से पहले स्वायत्त रूप से निर्देशित लक्ष्यों का पता लगाने और हमला करने के लिए जाना जाता है।

भारत ने किन आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना?

भारत की ओर से सटीक हमले बुधवार तड़के 1.44 बजे किए गए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा संचालित आतंकी प्रशिक्षण शिविर शामिल हैं। गौरतलब है कि लश्कर के ही एक ग्रुप द रेसिसटेंस फ्रंट ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी।

पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि भारत ने कोटली, मुरीदके, बहावलपुर, चक अमरू, भिम्बर, गुलपुर, सियालकोट और मुजफ्फराबाद में दो साइटों पर हमला किया।

सियालकोट, बहावलपुर, चक अमरू और मुरीदके अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार हैं और बाकी इलाके नियंत्रण रेखा के पार पीओके में स्थित हैं। मुरीदके आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है, जिसे हाफिज सईद चलाता है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बहलवापुर जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा है, जिसे मौलाना मसूद अजहर चलाता है। 

यह भी पढ़ेंOperation Sindoor: 1971 के बाद पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ तीनों सेनाओं की एक साथ कार्रवाई, 10 बड़ी बातें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा