Homeविश्वOperation Sindoor के तहत कार्रवाई के बाद पाकिस्तान का शेयर बाजार हुआ...

Operation Sindoor के तहत कार्रवाई के बाद पाकिस्तान का शेयर बाजार हुआ धराशाई

इस्लामाबादः भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके क्षेत्र में की गई कार्रवाई का असर पाकिस्तान के शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान के मुख्य शेयर बाजार सूचकांक केएसआई (कराची स्टॉक एक्सचेंज) में 6,722 अंकों के साथ छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लांच किए जाने के कुछ घंटों बाद ही केएसई-100 सूचकांक में भारी गिरावट दर्ज की गई। केएसई गिरकर 112,076.38 पर आ गया जिससे व्यापारिक मंचों पर घबराहट के साथ बिकवाली शुरू हो गई। 

सुधार के नहीं दिख रहे संकेत

अब तक के अनुसार, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। PSX वेबसाइट में एक मैसेज के जरिए यह बताया गया है कि यह अगली सूचना तक रखरखाव के अधीन है।

पाकिस्तानी शेयर बाजार में इस गिरावट का मुख्य कारण भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों में की गई कार्रवाई माना जा रहा है। भारत द्वारा की गई इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। 

भारत द्वारा देर रात की गई इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसका असर दोनों देशों के शेयर बाजार पर भी देखने को मिला।

भारत के सेंसेक्स का क्या है हाल?

बुधवार को भारत में सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 80,844.63 और न्यूनतम स्तर 79,937.48 था। वहीं, निफ्टी का उच्चतम स्तर 24,449.60 और न्यूनतम स्तर 24,220 रहा। 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में 6-7 मई को देर रात भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की। इंडियन आर्मी ने एक्स हैंडल पर इसके बारे में जानकारी दी। 

भारत द्वारा की गई इस कार्रवाई में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलान मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version