Friday, October 10, 2025
Homeभारत'फेल है ऑपरेशन सिंदूर', संजय राउत ने सरकार को घेरा; अमित शाह...

‘फेल है ऑपरेशन सिंदूर’, संजय राउत ने सरकार को घेरा; अमित शाह के इस्तीफे की मांग

मुंबई: भारत द्वारा आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की हर कोई तारीफ कर रहा है। हालांकि, देश में कई विपक्ष के नेता इस पर सवाल उठा रहे हैं। अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी इसे फेल बताया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस राउत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह फेल रहा, लेकिन राष्ट्रहित में विपक्ष इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत ही नहीं पड़नी चाहिए थी। ऑपरेशन सिंदूर इसलिए शुरू किया गया, क्योंकि आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। 

राउत ने कहा कि पहलगाम में हमला हुआ, इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। इसके प्रायश्चित के तौर पर अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पीएम मोदी को अमित शाह को कैबिनेट से हटा देना चाहिए। राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘ये अमित शाह कल आकर हमें ज्ञान दे रहा था। आप जिम्मेदार हो। ऑपरेशन सिंदूर नहीं है ये सिंदूर उजाड़ दिया है महिलाओं का।’संजय राउत ने कहा कि पहलगाम के आतंकी आखिर अब कहां है। उन्हें गुजरात में छिपाया गया है या दाहोद में। उन्होंने कहा कि मोदी जी गुजरात में रैली करके बहुत गर्ज रहे हैं, हमले की जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए।

इमरान मसूद ने भी उठाए सवाल

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के बाद उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने भी इसी मुद्दे पर सरकार को घेरा है।  इमरान मसूद ने कहा कि सेना ने गोले तो दाग दिए थे।  पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तिरंगा फहराना था, लेकिन सेना को पीएम मोदी ने रोक दिया।  इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ऑपरेशन सिंदूर को छिटपुट युद्ध बताया था।  भारत और पाकिस्तान के बीच करीब चार दिन तक चले युद्ध जैसे हालात के बाद दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) में बात हुई।  डीजीएमओ स्तर की इस बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का ऐलान कर दिया गया था। 

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को बेकसूर लोगों की चुन-चुनकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। पाकिस्तान में छिपे इनके नेटवर्क पर भारत ने बुधवार देर रात कार्रवाई की। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इसके तहत बीती रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा