भारतीय वायुसेना (आईएएफ) प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों (एयर स्ट्राइक्स) में पाकिस्तान के 4 से 5 एफ-16 लड़ाकू विमान तबाह हो गए थे। शुक्रवार को 93वें वायुसेना दिवस पर एक रक्षा ब्रीफिंग में एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि भारत ने चार दिन चले इस संघर्ष में पाकिस्तान के कई हथियार और रक्षा प्रणालियों को नष्ट किया था।
वायुसेना प्रमुख ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान भारत की शानदार दक्षता की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें जो रिपोर्ट मिली हैं, उनके अनुसार हमने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि हमने जमीन पर चार स्थानों पर रडार को नष्ट किया, दो जगह कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ध्वस्त किए गए, दो हवाई अड्डों पर रनवे क्षतिग्रस्त हुए, और अलग-अलग स्टेशनों पर तीन हैंगर को भी निशाना बनाया गया।
‘भारत ने पाकिस्तान में 300 किमी अंदर तक हमला किया था’
भारतीय वायुसेना प्रमुख ने खुलासा किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत ने पाकिस्तान में 300 किलोमीटर अंदर तक हमला किया था। उन्होंने कहा कि यह दुश्मन के क्षेत्र में अब तक की सबसे लंबी दूरी थी। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने न सिर्फ दुश्मन के क्षेत्र में अंदर तक प्रवेश किया, बल्कि 300 किलोमीटर तक की अब तक की सबसे लंबी दूरी की मार भी हासिल की, जिससे पाकिस्तान अपने ही क्षेत्र में संचालन करने में असमर्थ रहा।
आईएएफ चीफ ने यह भी कहा कि हमारे पास सी-130 श्रेणी के एक परिवहन विमान और कम से कम 4 से 5 लड़ाकू विमान (जिनमें एफ-16 होने की संभावना सबसे ज्यादा है, क्योंकि वे विमान उस समय मरम्मत के दौरान वहाँ थे) के नष्ट होने के संकेत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एफ-16 और जेएफ-17 श्रेणी के पाँच हाई-टेक लड़ाकू विमान नष्ट हुए हैं।
एयर चीफ मार्शल सिंह ने भारत की हाल ही में शामिल की गई लंबी दूरी की SAMs (सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) प्रणाली की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “यह इतिहास में दर्ज होगा कि हमने 300 किलोमीटर से अधिक की सबसे लंबी मारक क्षमता हासिल की है।” उन्होंने बताया कि इस स्ट्राइक से पाकिस्तान के AEW&C (हवा में प्रारंभिक चेतावनी और नियंत्रण) या SIGINT (सिग्नल इंटेलिजेंस) जैसे हाई वैल्यू वाले प्लेटफॉर्म को गिरा दिया गया था, जिसने उनकी गतिविधियों पर गंभीर अंकुश लगाया।
पाकिस्तान के दावों को बताया ‘मनोहर कहानियां’
क्या ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना को भी भारी नुकसान पहुंचा था। क्योंकि पाकिस्तान इसको लेकर कई बार दावें कर चुका है, इसपर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि ये सिर्फ मनोहर कहानियां हैं। उन्होंने पाकिस्तान के दावों के निराधार और काल्पनिक बताया।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “अगर पाकिस्तान सोचता है कि उसने मेरे 15 विमान गिरा दिए, तो सोचता रहे। उनका जो नैरेटिव है, मनोहर कहानियां हैं, चलने दो… इससे अगर उन्हें खुशी मिलती है तो रहने दो। अगली बार जब वे युद्ध करेंगे, तो अपनी गिनती से 15 विमान कम मानकर आएं।”
वायुसेना प्रमुख का बयान ऐसे समय आए हैं जब पाकिस्तान लगातार मीडिया में यह प्रचार कर रहा है कि उसने कई भारतीय लड़ाकू विमानों को निशाना बनाया।
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि आज भी मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा कि क्या हुआ, कितना नुकसान हुआ और कैसे हुआ, क्योंकि उन्हें पता तो चलने दीजिए।” उन्होंने कहा कि क्या आपने एक भी तस्वीर देखी है जहाँ हमारे किसी एयरबेस पर कुछ गिरा हो, हमें कोई टक्कर लगी हो, कोई हैंगर तबाह हुआ हो या ऐसा कुछ? हमने उन्हें उनकी जगहों की इतनी सारी तस्वीरें दिखाईं, लेकिन वे हमें एक भी तस्वीर नहीं दिखा पाए। इसलिए उनकी कहानी केवल ‘मनोहर कहानियाँ’ हैं। उन्हें खुश रहने दीजिए। आखिरकार, उन्हें भी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए अपनी जनता को कुछ तो दिखाना ही है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने कहा कि भारत ने इस अभियान को बहुत स्पष्ट और सीमित उद्देश्य के साथ शुरू किया था और जैसे ही लक्ष्य पूरे हुए, संघर्ष को समाप्त कर दिया गया। उन्होंने कहा, “हर युद्ध की एक कीमत होती है। जब उद्देश्य पूरा हो गया तो इसे जारी रखने का कोई कारण नहीं था। यही दुनिया को भारत से सीखना चाहिए”
उन्होंने रूस से खरीदे गए अत्याधुनिक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन हथियार प्रणाली है। दुनिया की सबसे उन्नत सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियों में शामिल एस-400 को भारत ने अपनी परतदार वायु रक्षा रणनीति में शामिल किया है।