Friday, October 10, 2025
Homeभारत'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर जेपीसी की बैठक में विशेषज्ञों ने क्या...

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर जेपीसी की बैठक में विशेषज्ञों ने क्या कहा?

नई दिल्लीः संसदीय संयुक्त समिति (जेपीसी) ने सोमवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (ONOE) विधेयक पर विचार के लिए बैठक की। बैठक की अध्यक्षता भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने की। इसमें कई नामी शिक्षाविद और पूर्व सांसद शामिल हुए, जिन्होंने लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने के प्रस्ताव पर अपने विचार रखे।

विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र को केवल लगातार चुनावों तक सीमित नहीं किया जा सकता। उन्होंने तर्क दिया कि चुनावों का मौजूदा चक्र बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को जन्म देता है, शासन को बाधित करता है और दीर्घकालिक नीतियों के कार्यान्वयन को कमजोर करता है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता, जो चुनाव की घोषणा होते ही लागू हो जाती है, विकास योजनाओं और प्रशासनिक निरंतरता में बाधा डालती है।

विशेषज्ञों ने बताया कि ‘एक देश, एक चुनाव’ का प्रस्ताव संघवाद को कमजोर करने के बजाय लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करेगा, क्योंकि इससे सरकारें लगातार चुनावी गणनाओं के बजाय शासन पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि लगातार चुनावों से शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी रुकावट आती है, क्योंकि चुनावी कार्यों में प्रशासनिक कर्मचारियों और बुनियादी ढाँचे को लगाया जाता है, जिससे कक्षा में पढ़ाई और सार्वजनिक सेवाएँ प्रभावित होती हैं।

अन्य अहम सुझाव

विशेषज्ञों ने राजनीतिक दलों के विनियमन, चुनावी अभियानों में पारदर्शिता, संसदीय और विधायी आचरण तथा महिलाओं के प्रतिनिधित्व सहित चार अन्य क्षेत्रों में सुधारों का प्रस्ताव रखा।

राजनीतिक दलों का विनियमन: उन्होंने कहा कि 2,700 से अधिक पंजीकृत पार्टियों के कारण कई पार्टियों में प्रभावी ढंग से काम करने की क्षमता या इरादे की कमी है। विशेषज्ञों ने पार्टी पंजीकरण के लिए सख्त दिशानिर्देशों की वकालत की।

महिलाओं का प्रतिनिधित्व: विशेषज्ञों ने बताया कि स्थानीय स्व-सरकारों में महिला प्रतिनिधियों को चुनने में उत्साहजनक रुझान देखने को मिले हैं, जिससे लैंगिक समावेशिता का एक आशाजनक रास्ता दिखाई देता है।

उम्मीदवारों के लिए ‘रिपोर्ट कार्ड’: जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए, विशेषज्ञों ने मतदाताओं को उम्मीदवारों का प्रदर्शन-आधारित मूल्यांकन प्रदान करने के लिए ‘रिपोर्ट कार्ड’ बनाने का सुझाव दिया।

चुनावी वादे: उन्होंने राजनीतिक दलों के लिए निर्वाचन क्षेत्र-विशिष्ट घोषणापत्र और ‘एक्शन टेकन रिपोर्ट’ जारी करने का सुझाव दिया, ताकि वादों और उनके क्रियान्वयन के बीच की खाई को भरा जा सके।

जेपीसी में 31 सदस्य

पिछले संसद सत्र के दौरान गठित जेपीसी में 31 सदस्य हैं – 21 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से – जो सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दोनों से हैं। इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा, सुप्रिया सुले, रणदीप सुरजेवाला, संबित पात्रा और अनुराग ठाकुर जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं।

पीपी चौधरी ने सत्र के बाद कहा कि विशेषज्ञों की राय “अमूल्य” रही और यह सुधार “राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक” है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि समिति की अगली बैठक 19 अगस्त को निर्धारित है, जिसमें भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ‘एक देश, एक चुनाव’ के संवैधानिक पहलुओं पर अपने कानूनी विचार साझा करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा