Friday, October 10, 2025
Homeभारतओडिशा आत्मदाह मामला: जिंदगी की जंग हार गई छात्रा, एम्स भुवनेश्वर में...

ओडिशा आत्मदाह मामला: जिंदगी की जंग हार गई छात्रा, एम्स भुवनेश्वर में तोड़ा दम, आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार

भुवनेश्वर: ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा ने सोमवार रात दम तोड़ दिया है। छात्रा ने सहायक प्रोफेसर समीर कुमार साहू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उसने परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया था, जिसे बाद में एम्स भुवनेश्वर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार रात उसकी मौत हो गई।

छात्रा से कल ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मुलाकात की थी। बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, छात्रा को 12 जुलाई को शाम 5:15 बजे एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसे बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल से रेफर किया गया था। पीड़िता की दोस्त ज्योति रेखा भुइयां उसे लेकर आई थी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘एफएम ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। सरकार द्वारा सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने और विशेषज्ञ मेडिकल टीम के अथक प्रयासों के बावजूद, पीड़िता की जान नहीं बचाई जा सकी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ और भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं मृतक छात्रा के परिवार को आश्वस्त करता हूँ कि इस मामले में सभी दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। इसके लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है।’

तमाम कोशिशें, पर नहीं बचा सके डॉक्टर

छात्रा बुरी तरह झुलसी हुई थी और अस्पताल पहुंचने पर उसे तरल पदार्थ और एंटीबायोटिक दवाएं दी गईं। इस दौरान ट्यूब लगाई गई और मैकेनिकल वेंटिलेशन पर रखा गया। गुर्दे की रिप्लेसमेंट थेरेपी और सभी जीवन रक्षक उपायों सहित गहन उपचार के बावजूद उसकी हालत बिगड़ती गई और सोमवार रात 11:46 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि पीड़िता बीएड की छात्रा थी और उसने शनिवार (12 जुलाई) को अपने विभाग के प्रमुख समीर कुमार साहू द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के कारण प्रिंसिपल के कक्ष के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया था।

छात्रा 90 प्रतिशत से अधिक जल गई थी, जिसे तुरंत ही बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालांकि, बाद में उसे एम्स भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया था।

आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से निराश थी छात्रा

आत्मदाह की कोशिश से पहले छात्रा ने कथित दुर्व्यवहार के लिए आरोपी समीर कुमार साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कॉलेज परिसर के पास धरना-प्रदर्शन भी किया था।

छात्रा बहुत परेशान थी और कॉलेज प्रशासन ने साहू के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की थी। सहदेवखुंटा पुलिस ने साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं (धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 75(1)(iii) (यौन उत्पीड़न), आदि शामिल हैं) के तहत मामला दर्ज करने के बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने सोमवार को इस मामले में एफएम स्वायत्त कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष को भी गिरफ्तार किया है।

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा