Thursday, October 9, 2025
HomeरोजगारNTA CSIR ने UGC NET के लिए निकाले आवेदन, 24 अक्टूबर तक...

NTA CSIR ने UGC NET के लिए निकाले आवेदन, 24 अक्टूबर तक कर सकेंगे एप्लाई

NTA ने UGC NET परीक्षा के लिए आवेदन शुरू किए हैं। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर तय की गई है। इस परीक्षा के जरिए अभ्यर्थी पीएचडी, नेट और जेआरएफ के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं।

NTA CSIR UGC NET December 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और सीएसआईआर ने नेट फॉर्म के लिए आवेदन शुरू किये हैं। इसके लिए आवेदन 25 सितंबर से शुरू हो गए हैं। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर है। इसके लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर तय की गई है।

वहीं, यदि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसमें संशोधन 27-29 अक्टूबर तक कर सकेंगे।

NTA CSIR UGC NET के लिए क्या है योग्यता?

NTA CSIR UGC NET हेतु आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है। वहीं, जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।

ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार इस परीक्षा से संबंधित जारी की गई अधिसूचना जरूर पढ़ें।

CSIR UGC NET के लिए केमिकल साइंस, अर्थ, एटमॉस्फरिक, ओसियन एंड प्लेनेटरी साइंस, लाइफ साइंस, मैथमैटिकल साइंस, फिजिकल साइंस विषय हैं।

NTA CSIR UGC NET के लिए शैक्षणिक योग्यता भारतीय विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमएससी या समकक्ष विषय में 55 प्रतिशत की योग्यता तय की गई है। सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।

यह भी पढ़ें – SSC ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर निकाली भर्ती, 15 अक्तूबर तक कर सकेंगे आवेदन

इसके अलावा इंटीग्रेटेड कोर्स और बी.टेक, बी.ई., बी. फार्मा, एमबीबीएस के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

वहीं, नेट परीक्षा के लिए विभिन्न विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री के अनिवार्य है। इसके लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग- नॉन क्रीमी लेयर, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों और थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले परीक्षा से संबंधित अधिसूचना जरूर पढ़ें।

क्या है आवेदन शुल्क?

NTA CSIR UGC NET December 2025 परीक्षा के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1150 रुपये रखा गया है। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये रखे गए हैं।

इसके अलावा एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 325 रुपये रखे गए हैं। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग और अन्य माध्यमों से जमा कर सकते हैं।

ऐसे में अगर शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार की तलाश में हैं तो इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जेआरएफ पास करने वाले अभ्यर्थियों को जेआरएफ राशि दी जाती है।

ऐसे में अगर इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://examinationservices.nic.in/ExamSys2026/root/Home.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFTqGsyg38PlGNCGSuvSzsiV1qebCK8HwyoyshndJPRez पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा