Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकअब WhatsApp चलाते हुए दिखाई देंगे ऐड्स, हुए कई बड़े बदलाव; आपकी...

अब WhatsApp चलाते हुए दिखाई देंगे ऐड्स, हुए कई बड़े बदलाव; आपकी पर्सनल चैट रहेगी सेफ?

नई दिल्ली: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स की घोषणा की है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा है कि नए फीचर्स के साथ यूजर्स ज्यादा से ज्यादा चैनल्स और बिजनेस को आसानी से खोज पाएंगे। कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि हम अपने ‘अपडेट’ टैब के लिए कुछ नए फीचर पेश करने जा रहे हैं। व्हाट्सऐप ने ब्लॉग में लिखा, “हमने पिछले दो वर्षों में इस टैब को आपके लिए व्हाट्सऐप पर कुछ नया खोजने की जगह बनाने के लिए काम किया है और अब इसे प्रतिदिन 1।5 बिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं। हम अपने यूजर्स के उत्साह को देखकर प्रेरित हुए हैं और व्हाट्सऐप पर एडमिन, संगठनों और व्यवसायों की मदद करना चाहते हैं।”

व्हाट्सऐप ऐप का’अपडेट’ टैब

ऑफिशियल ब्लॉग में दी गई जानकारी के अनुसार, व्हाट्सऐप ऐप के ‘अपडेट’ टैब में तीन नए बदलावों को चैनल सब्सक्रिप्शन, प्रमोटेड चैनल और ऐड्स इन स्टेटस के साथ देखा जाएगा। वर्तमान में व्हाट्सऐप पर ‘अपडेट्स’ टैब पर यूजर को स्टेटस और चैनल्स की सुविधा मिलती है। कंपनी ने कहा है कि इस टैब पर ‘चैनल सब्सक्रिप्शन’ के साथ यूजर्स अपने पसंदीदा चैनल्स को सब्सक्राइब करने के साथ सपोर्ट कर सकते हैं। वे मंथली फीस के साथ चैनल से एक्सक्लूसिव अपडेट्स पा सकते हैं।

यह 2014 में मेटा द्वारा अधिग्रहित किए जाने के बाद से मोनेटाइजेशन को लेकर व्हाट्सऐप का सबसे महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा, कंपनी ने कहा, “जब आप डाइरेक्ट्री में देख रहे होंगे तो हम आपको नए चैनल खोजने में मदद करेंगे जो आपके लिए दिलचस्प हो सकते हैं। पहली बार, एडमिन के पास अपने चैनल की विजिबिलिटी बढ़ाने का एक तरीका होगा।”

स्टेटस पर अब ऐड्स

इसी तरह, व्हाट्सऐप की ओर से यूजर्स को स्टेटस में अब ऐड्स भी देखने को मिलेंगे। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, किसी नए बिजनेस को खोजना अब आसान हो जाएगा। स्टेटस में बिजनेस द्वारा प्रचारित किसी प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर यूजर आसानी से बिजनेस से बातचीत शुरू कर पाएंगे। व्हाट्सऐप पर पेश होने वाले नए बदलाव ‘अपडेट’ टैब पर नजर आएंगे, जिसका मतलब हुआ कि यूजर्स को ‘चैट्स’ टैब के साथ उनकी पर्सनल मैसेजिंग को लेकर किसी तरह की रुकावट या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कंपनी की ओर से इन नए फीचर्स को अभी लॉन्च नहीं किया गया है, बहुत जल्द नए बदलावों को पेश किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा