Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकटेलीग्राम पर भी अब Grok AI का कर सकेंगे उपयोग, जानिए...

टेलीग्राम पर भी अब Grok AI का कर सकेंगे उपयोग, जानिए क्या है तरीका

एलन मस्क ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ग्रोक को अब टेलीग्राम पर भी लॉन्च कर दिया है। यह टेलीग्राम पर आधिकारिक बॉट के रूप में मिलेगा, जिसे आप ऐप में खोजकर इस्तेमाल कर सकते हैं। टेलीग्राम ने हाल ही में 1 अरब यूजर्स का आंकड़ा पार किया है और इसे व्हाट्सऐप का मजबूत विकल्प माना जा रहा है। ग्रोक AI के आने से टेलीग्राम के यूजर्स को नई AI सुविधाएं मिलेंगी, जिससे यह और भी ज्यादा उपयोगी हो जाएगा।

अगर आप टेलीग्राम पर ग्रोक AI का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको टेलीग्राम प्रीमियम खरीदना होगा। यह मुफ्त यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। भारत में इसकी कीमत 179 रुपये प्रति माह या 2,399 रुपये सालाना है। ग्रोक AI से आप टेक्स्ट के जरिए सवाल पूछ सकते हैं, तस्वीरें बना सकते हैं और कई अन्य AI सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। कुछ एडवांस सुविधाएं, जैसे डीपसर्च और इमेज एडिटिंग ग्रोक के स्टैंडअलोन ऐप या एक्स पर ही मिलेंगी।

टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके इमेज जेनरेशन

मैसेजिंग ऐप पर प्रीमियम के साथ ग्रोक एआई पर आपको क्या उपयोग करने को मिलता है? ग्रोक का कहना है कि आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके इमेज जेनरेशन, क्वेरीज़ और बहुत कुछ जैसी बुनियादी एआई सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप थिंक और डीपसर्च जैसी अधिक अच्छी AI सुविधाएं चाहते हैं, तो आपको कई प्लेटफ़ॉर्म या एक्स पर मौजूद स्टैंडअलोन ग्रोक ऐप का इस्तेमाल करना शुरू करना होगा। टेलीग्राम पर साफ चेतावनी है कि आप कई नकली ग्रोक AI बॉट पर ठोकर खा सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें।

नकली ग्रोक AI बॉट्स से सावधान

टेलीग्राम ने इस हफ्ते की शुरुआत में 1 बिलियन उपयोगकर्ताओं को पार करने की बात कही थी। टेलीग्राम ने यूजर्स को नकली ग्रोक AI बॉट्स से सावधान रहने को कहा है। ग्रोक AI को हाल ही में नई सुविधाएं मिली हैं, जिनमें डीपसर्च और इमेज एडिटिंग शामिल हैं। टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव ने इसे व्हाट्सऐप से बेहतर बताया है, क्योंकि व्हाट्सऐप को AI के लिए मेटा पर निर्भर रहना पड़ता है। ग्रोक AI के आने से टेलीग्राम और ज्यादा लोगों को आकर्षित कर सकता है और इसका उपयोग बढ़ सकता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा