Friday, October 10, 2025
Homeभारत'कुछ गलत नहीं हुआ', इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या पर अकाल तख्त...

‘कुछ गलत नहीं हुआ’, इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या पर अकाल तख्त के प्रमुख ग्रंथि का बयान

नई दिल्ली: पंजाब की फेमस इंफ्लुएंसर कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी हत्याकांड में एक बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है। अकाल तख्त साहिब के प्रमुख ग्रंथि ज्ञानी मलकीत सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ ‘कमल कौर भाभी’ की हत्या को उचित ठहराते हुए विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग अश्लीलता फैलाते हैं और सिख समुदाय को बदनाम करते हैं, उनके साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हमें अश्लील गाने नहीं सुनने चाहिए। जो लोग फुहरता फैलाते हैं, उन्हें इसी तरह की सजा मिलनी चाहिए। इसमें कुछ भी गलत नहीं हुआ है।”

धार्मिक रीति-रिवाजों और मर्यादा के पालन के लिए जिम्मेदार 

ज्ञानी मलकीत सिंह, जो अकाल तख्त के धार्मिक रीति-रिवाजों और मर्यादा के पालन के लिए जिम्मेदार होते हैं, सिख पंथ में जथेदार के बाद दूसरी सबसे उच्च पदस्थ धार्मिक हैसियत रखते हैं। उनका यह बयान न केवल सिख समुदाय बल्कि पूरे देश में कानूनी और नैतिक दृष्टिकोण से सवालों के घेरे में है, क्योंकि यह एक हत्या के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।

11 जून को कंचन कुमारी का शव हुआ था बरामद

कंचन कुमारी का शव 11 जून को बठिंडा के अदेश यूनिवर्सिटी की पार्किंग में एक कार के अंदर पाया गया था। पुलिस के अनुसार, लुधियाना की लक्ष्मण कॉलोनी निवासी कंचन की गला दबाकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों फिलहाल फरार है। पुलिस का कहना है कि वह यूएई भाग गया है। मेहरों ‘कौमी दे रखे’ नामक कट्टरपंथी संगठन का प्रमुख है और उस पर दो अन्य महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को धमकाने के भी आरोप हैं।

इस बीच, एक वीडियो में अमृतपाल ने दावा किया कि कंचन को उसके “अश्लील कंटेंट” की वजह से मारा गया और उसने अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को चेतावनी दी कि वे इस प्रकार की गतिविधियों से बचें। उसने एक अन्य इन्फ्लुएंसर को धमकाते हुए कहा, ‘हर बार लाश नहीं मिलेगी।।।’। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अमृतसर की इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई है, जिन्हें मेहरों और उसके साथियों से जान से मारने की धमकी मिली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा