Friday, October 10, 2025
HomeभारतNoida Film City: 16 जून से शुरू होगा यूपी की 'सिने नगरी'...

Noida Film City: 16 जून से शुरू होगा यूपी की ‘सिने नगरी’ का निर्माण कार्य, योगी सरकार का है ड्रीम प्रोजेक्ट

नोएडाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट “नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी” को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। लंबे समय से प्रतीक्षित इस परियोजना का शिलान्यास अब जल्द ही होने जा रहा है। 16 जून 2025 को इसका शिलान्यास प्रस्तावित किया गया है। इस दिन के बाद फिल्म सिटी के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की जा सकती है।  

नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश को एक ग्लोबल फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से विकसित किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे विकसित किया जाएगा और कुल 1000 एकड़ भूमि में फैला होगा। पहले फेज में कुल 230 एकड़ में निर्माण कार्य किया जाना है, जिसे तीन भागों में विभाजित किया गया है। पहले सब-फेज में 80 एकड़ भूमि पर फिल्म स्टूडियोज, प्रशिक्षण संस्थान, प्रोडक्शन हब और अन्य बुनियादी ढांचा सुविधाएं तैयार की जाएंगी।

18 महीनों में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य

इस चरण का निर्माण कार्य 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत निर्माण कार्य में देरी होने की स्थिति में प्रतिदिन 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान भी रखा गया है, जिससे काम की रफ्तार बनी रहे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण बेव्यू ग्रुप और भूटानी ग्रुप द्वारा किया जाएगा। दोनों ग्रुप्स को मिलकर फिल्म सिटी का विस्तृत लेआउट प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जो अब पूरा हो चुका है। फिल्म सिटी का उद्देश्य न सिर्फ भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है, बल्कि राज्य में रोजगार के अवसरों को भी बढ़ाना है। 

इसके निर्माण से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। साथ ही यह प्रोजेक्ट पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में भी राज्य की छवि को निखारने का काम करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू होते ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा का फिल्म व मनोरंजन जगत में महत्व तेजी से बढ़ेगा। 16 जून को होने वाले शिलान्यास समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस ऐतिहासिक क्षण का प्रदेशवासियों को बेसब्री से इंतजार है। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा