Friday, August 22, 2025
No menu items!
Homeभारतनाबालिग है 15 महीने की बच्ची को प्रताड़ित करने वाली नैनी! नोएडा...

नाबालिग है 15 महीने की बच्ची को प्रताड़ित करने वाली नैनी! नोएडा के डेकेयर की घटना में अब तक क्या जानकारी सामने आई है?

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 137 स्थित एक डेकेयर सेंटर चर्चा में है। यहां की एक अटेंडेंट (नैनी) पर 15 महीने की बच्ची को प्रताड़ित करने, दीवार पर सिर मारने, जमीन पर गिराने और उसकी जांघों पर दांत से काटने जैसे आरोप लगे हैं। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल है। पूरे मामले में अब एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। जिस अटेंडेंट पर बच्ची को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है, उसे डे केयर में काम करने की बजाय स्कूल में होना चाहिए था। दरअसल, वह नाबालिग है और उसकी उम्र 16 साल है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला पारस टिएरिया सेक्टर 137 में 3BHK फ्लैट में संचालित हो रहे ब्लिप्पी प्री-स्कूल एंड डे केयर से जुड़ा है। ऐसे में दर्ज कराई गई एफआईआर में बच्ची को प्रताड़ित करने वाली अटेंडेट और स्कूल की मालकिन का नाम है। बच्ची के माता-पिता की शिकायत के बाद यह एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार, किशोरी (अटेंडेंट) को बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के सिर्फ 10 दिन पहले ही इस डे केयर सेंटर में काम पर रखा गया था। उसके माता-पिता उसी सेक्टर में घरेलू सहायिका का काम करते हैं।

नोएड के डे केयर में सेंटर का पूरा मामला क्या है?

बच्ची के माता-पिता मोनिका और संदीप कुमार इसी साल 21 मई से अपनी बेटी को डेकेयर में1 भेज रहे थे। ब्रिटेन स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के आईटी विभाग में कार्यरत संदीप ने डेकेयर में बच्ची को डालने से पहले वहां मौजूद सुविधाओं की सारी जानकारी भी ली थी। वहां पांच सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे, जिसकी जानकारी उन्हें दी गई थी।

डेकेयर की मालकिन चारू ने भी उन्हें अपनी बच्ची की सुरक्षा का आश्वासन दिया था। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार संदीप ने बताया, ‘अपनी बेटी को भेजने से पहले, हमने डेकेयर में सभी सुरक्षा उपायों की जाँच कर ली थी। सभी कमरों, हॉल और रसोई में पाँच सीसीटीवी कैमरे लगे थे। डेकेयल की मालकिन ने हमें नामांकन के दौरान आश्वस्त किया था कि हर बच्चे की सुरक्षा डेकेयर की जिम्मेदारी है।’

शुरुआत में, बच्ची डेकेयर में रोजाना एक घंटे के लिए जाती थी। बाद में चारु ने बच्ची को दो घंटे तक रखने का अनुरोध किया ताकि वह वहाँ के माहौल से और परिचित हो सके। घटना वाले दिन सोमवार को संदीप अपनी बेटी को सुबह 10.30 बजे छोड़ गए थे। जबकि पत्नी मोनिका उसे कुछ घंटों बाद लेने गई। अन्य दिनों के उलट उस दिन सभी शिक्षक गेट पर आए और कहा कि बच्ची दिन भर रोती रही। जब वह घर लौटी तो मोनिका ने अपनी बेटी की जांघों पर कुछ निशान देखे। संदीप के अनुसार, ‘मेरी पत्नी ने शिक्षकों से काटने के निशान के बारे में पूछा, लेकिन उन्हें बताया गया कि उसे घर से कोई संक्रमण हुआ है। वह तुरंत एक डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर ने पुष्टि की कि यह कोई संक्रमण नहीं था, बल्कि दांतों से काटने के निशान थे। उन्होंने (डॉक्टर) मेरी पत्नी को यह भी बताया कि ऐसा लगता है कि हमारी बेटी को प्रताड़ित किया गया था क्योंकि वह डरी हुई थी।’

किसी प्रताड़ना से इनकार करता रहा डे केयर

जब दंपति ने डेकेयर संचालक से इस बारे में पूछा तो उसने शुरू में ऐसी किसी भी यातना से इनकार किया। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की माँग की, लेकिन इसे मुहैया नहीं कराया गया। तकनीकी समस्याओं और दूसरे कारण गिनाते हुए चार दिन तक टालमटोल किया गया। आखिरकार गुरुवार को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद वे फुटेज देने के लिए मान गए।

फुटेज सामने आने के बाद चीजें साफ हो गई। फुटेज में अटेंडेंट बच्ची को कमरे में घूंसे मारते, झूले से धक्का देते, जमीन पर गिराते, प्लास्टिक के बैट से पीठ पर मारते और यहाँ तक कि उसके मुँह में पेंसिल भी डालते दिखाई दे रही थी।

संदीप ने आरोप लगाया कि डेकेयर ने अपनी छवि बचाने के लिए घटना को छिपाने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट में भी बच्ची पर चोट के कई निशान मिलने की पुष्टि हुई है।

डेकेयर की संचालक चारू ने क्या कहा?

डेकेयर की संचालक चारु ने बताया कि वह 2021 से डेकेयर चला रही हैं और उनके पास स्थानीय प्रशासन से पंजीकरण समेत सभी जरूरी दस्तावेज हैं। चारू ने कहा, ‘घटना वाले दिन, बच्ची रो रही थी जब से उसके पिता उसे डेकेयर में छोड़कर गए थे। उस समय वहाँ 18 और बच्चे मौजूद थे। उसने मेरे सामने खाना भी खाया। मैंने अटेंडेंट को उसकी देखभाल करने के लिए कहा था। वह ज्यादा से ज्यादा 3-4 मिनट ही बच्ची के साथ रही। बाद में मुझे पता चला कि उसने बिना किसी वजह के बच्ची के साथ मारपीट की थी।’ चारु ने दावा किया कि उन्होंने उस किशोरी को इसलिए काम पर रखा था क्योंकि उसने सोसाइटी का एक कार्ड दिखाया था जिसमें उसकी उम्र 21 साल बताई गई थी।

  1. ↩︎

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments