Homeभारतकिस यूट्यूबर की है लैंबोर्गिनी कार जिसने नोएडा में मारी मजदूरों को...

किस यूट्यूबर की है लैंबोर्गिनी कार जिसने नोएडा में मारी मजदूरों को टक्कर?

नोएडाः रविवार को नोएडा सेक्टर-94 में एक लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर दो मजदूरों को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए थे। यह कार दीपक नामक शख्स चला रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

हालांकि यह कार मृदुल तिवारी नाम के एक यूट्यूबर के नाम पर पंजीकृत है। यूट्यूबर के चैनल पर करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं। 

यूट्यबूर मृदुल तिवारी के नाम पंजीकृत है कार 

हिंदुस्तान टाइम्स ने नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के हवाले से लिखा है कि कार यूट्यूबर के नाम पंजीकृत है। 

रविवार को हुई इस दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कथित तौर पर वायरल हो रहा है जिसमें कार का चालक घटना के बाद पूछता है कि यहां कोई मर गया है क्या?

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी ड्राइवर से पूछता है कि उसे पता है कि यहां कितने लोग मरे हैं। इस पर वह कहता है कि “कोई मर गया क्या इधर?” और इसके बाद वह कार से वापस आता है। 

इस दुर्घटना में जो मजदूर घायल हुए थे, वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। घटना के बाद उन्हें पास के जिला अस्पताल में ले जाया गया। नोएडा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, वे दोनों खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है।

पुलिस जांच में क्या पता चला?

जांच में पता चला है कि गाड़ी चला रहा दीपक अजमेर का निवासी है और वह नोएडा इस कार की टेस्ट ड्राइव के लिए आया था। यह कार पांडिचेरी में पंजीकृत है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, मृदुल तिवारी जो कार का मालिक है वह नोएडा का निवासी है। उसका एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम ‘द मृदुल’ है। इसके एक करोड़ 87 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वह कार बेच रहा था। 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सेक्टर-126 के पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह के हवाले से लिखा है कि पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि घटना गाड़ी में खराबी के चलते हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version