Friday, October 10, 2025
Homeभारत'सड़कों-छतों पर नमाज नहीं', संभल प्रशासन ने अलविदा जुमा और ईद के...

‘सड़कों-छतों पर नमाज नहीं’, संभल प्रशासन ने अलविदा जुमा और ईद के लिए जारी की गाइडलाइन

बरेली: अलविदा जुमा और ईद की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन ने गाइडलाइन जारी किए हैं। इसके तहत अलविदा जुमा और ईद की नमाज न तो सड़कों पर और न ही छतों पर नमाज पढ़ी जाएगी। ये निर्देश दिए गए हैं कि लाउडस्पीकर को लेकर भी सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। मस्जिद एवं ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा की जाएगी।

दरअसल, बुधवार को सदर कोतवाली में एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र, एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा और सर्कल अफस अनुज चौधरी की अगुवाई में पीस कमेटी की एक बैठक हुई। इसमें त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। यूपी के अन्य जिलों के लिए भी इसी तरह की गाइडलाइन जारी की गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया, ‘कोतवाली संभल में सभी धर्मों और समुदायों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में स्पष्ट रूप से बताया गया कि नमाज मस्जिदों और ईदगाह के अंदर ही अदा की जाएगी, बाहर सड़कों पर नहीं। बिजली और पानी से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई और समय रहते उनका समाधान कर दिया जाएगा। नियमों के अनुपालन पर भी जोर दिया गया। जोनल सेक्टर व्यवस्था पहले की तरह लागू रहेगी और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि छतों पर नमाज अदा न की जाए।’

वहीं, एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने कहा, ‘शांति समिति की बैठक में जिन लोगों ने बिजली और पानी से जुड़ी समस्याएं उठाई हैं, उन्हें संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। लाउडस्पीकर की अनुमति नहीं दी गई है।’

‘सेवइयां खिलानी है तो गुझिया खानी पड़ेगी’

होली के दौरान संभल के सीओ अनुज चौधरी बयान बेहद चर्चा में रहा था। उन्होंने कहा था कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। यह बयान देशभर में चर्चा का विषय बन गया था। अपने बयान के बारे में उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने गलत कहा तो विरोध करने वालों को हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था। 

उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों धर्मों के लिए समान रूप से बात की। अनुज चौधरी ने यह भी कहा कि अगर आप ईद पर सेवइयां देना चाहते हैं तो आपको भी गुझिया खानी पड़ेगी। 

बता दें कि अलविदा जुमा की नमाज 28 मार्च को है। वहीं, चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू होंगे और ईद-उल-फितर 31 मार्च को है। कुछ लोगों ने तय समय के अनुसार लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का अनुरोध किया, जिस पर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा