Friday, October 10, 2025
Homeभारतलॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को क्यों खोज रही NIA, 10 लाख...

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को क्यों खोज रही NIA, 10 लाख रुपये का इनाम…क्या है मामला?

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। अनमोल पर 2022 में दर्ज दो एनआईए मामलों में आरोप पत्र दायर किया गया था और जांच से पता चला है कि वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भागा था। इसी साल अप्रैल में अनमोल ने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की भी फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए जिम्मेदारी ली थी।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भी कनेक्शन

अनमोल उर्फ ​​​​भानु पर आरोप है कि उसने 29 मई, 2022 को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले आरोपियों को कथित तौर पर हथियार और रसद सहायता भी प्रदान की थी। अनमोल के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। इनमें जबरन वसूली से संबंधित मामले भी शामिल हैं।

एनआईए ने संगठित अपराध से जुड़े कई मामलों के कारण अनमोल की तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों ने जनता से भी उसके बारे में ऐसी कोई जानकारी साझा करने का आह्वान किया है जो उसे ढूंढने में मदद कर सके।
एक अधिकारी के अनुसार जांच एजेंसी देश भर से अनमोल की आवाज के नमूने इकट्ठा करने की भी कोशिश कर रही है ताकि उनका मिलान एजेंसी द्वारा बरामद किए गए कुछ नमूनों से किया जा सके। अधिकारी के अनुसार मजबूत तकनीकी सबूत इकट्ठा करने के बाद उसके खिलाफ आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

कुख्यात गैंगस्टरों की लिस्ट में शामिल

अनमोल पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा तैयार की गई कुख्यात गैंगस्टरों की सूची में शामिल है। 2023 में एनआईए ने लॉरेंस और अनमोल सहित 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। इसमें उन पर आतंक फैलाने और प्रसिद्ध सामाजिक और धार्मिक नेताओं, फिल्म सितारों, गायकों और व्यापारियों की टार्गेट कीलिंग को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया था।

एनआईए ने आरोपपत्र में कहा था, ‘पाकिस्तान में साजिशकर्ताओं के साथ संबंध होने के अलावा, आरोपी कनाडा, नेपाल और अन्य देशों में स्थित खालिस्तान समर्थक तत्वों के भी संपर्क में थे।’

लॉरेंस बिश्नोई के सलमान खान को धमकी देने की बात पिछले कई सालों से आती रही है। हालांकि इस गैंगस्टर का नाम पिछले कुछ दिनों में तेजी से चर्चा में उस समय आया जब हाल में एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की हत्या हुई। इस हत्या के कुछ ही घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली। सलमान खान भी बाबा सिद्दकी के बेहद करीबी मित्र माने जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा