Friday, October 10, 2025
Homeकारोबारबाजार में 500 रुपये के नए नकली नोट, देखने में बिल्कुल असली;...

बाजार में 500 रुपये के नए नकली नोट, देखने में बिल्कुल असली; गृह मंत्रालय का अलर्ट…कैसे पहचानें?

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने एक नए प्रकार के 500 रुपये के नकली नोट के प्रचलन में आने के बारे में अलर्ट जारी किया है। डीआरआई, एफआईयू, सीबीआई, एनआईए, सेबी आदि जैसे प्रमुख वित्तीय और विनियामक संस्थानों के साथ साझा किए गए अलर्ट में चेतावनी दी गई है कि नकली नोट गुणवत्ता और प्रिंट के मामले में असली नोटों से काफी मिलते-जुलते हैं, जिससे उनका पता लगाना और भी मुश्किल हो जाता है।

न्यूज-18 की एक रिपोर्ट के अनुसार नकली नोट असली वाले 500 रुपये के नोटों से काफी मिलते-जुलते हैं। हालांकि, एक छोटी लेकिन अहम गड़बड़ी के कारण इन्हें पहचाना जा सकता है। इसमें RESERVE BANK OF INDIA के RESERVE में ‘E’ अक्षर की जगह गलती से ‘A’ लिखा हुआ है।

500 Fake note
Photograph: (X)

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, ‘यह सूक्ष्म गलती बारीकी से निरीक्षण किए बिना किसी की नजर से बच भी सकती है, जिससे ये नकली नोट विशेष रूप से खतरनाक हो सकते हैं।’ वित्तीय संस्थानों, बैंकों और संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, इस बात के संकेत हैं कि बड़ी संख्या में ये नकली नोट पहले ही बाजार में आ चुके हैं। पहचान में सहायता के लिए संदिग्ध नकली मुद्रा की एक तस्वीर भी जारी की गई है। अधिकारी नागरिकों और संस्थाओं से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध मुद्रा की सूचना देने का आग्रह कर रहे हैं।

बाजार में कितने जाली नोट?

आतंकवाद के वित्तपोषण संबंधी मामलों की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, किसी भी एजेंसी के लिए यह जानना संभव नहीं होगा कि कितने नकली नोट प्रचलन में हैं। सरकार के पास उपलब्ध एकमात्र डेटा विभिन्न स्रोतों से है, जिसमें जनता द्वारा बैंक में जमा किए गए नकली नोट भी शामिल हैं। हालांकि, आशांका हा कि नकली नोटों की संख्या उन आंकड़ों से कहीं अधिक है।

हाल ही में संसद सत्र में सरकार ने जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए लागू किए गए उपायों के बारे में बात की थी। इसमें कहा गया है, ‘लागू किए गए उपायों में भारतीय न्याय संहिता, 2023 (बीएनएस) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत दंडात्मक प्रावधान शामिल हैं, साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), एफआईसीएन समन्वय समूह (एफसीओआरडी) और आतंकी फंडिंग और जाली मुद्रा (टीएफएफसी) सेल का गठन भी शामिल है।’

जाली नोटों का पता लगाने की सुविधा के लिए, सभी बैंक शाखाओं/पहचाने गए बैक ऑफिस और करेंसी चेस्ट शाखाओं को उपयुक्त बैंक नोट सॉर्टिंग/सत्यापन/प्रसंस्करण/पहचान मशीनों से लैस किया गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा