Friday, October 10, 2025
Homeभारतनेहा मर्डर केस: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया बोले- 'ये लव जिहाद का...

नेहा मर्डर केस: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया बोले- ‘ये लव जिहाद का मामला नहीं’

कर्नाटक के हुबली में एक निगम पार्षद की बेटी की कॉलेज कैंपस में हुई हत्या पर मचे बवाल के बीच सूबे के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि ये ‘लव जिहाद’ का मामला नहीं है। कांग्रेस से जुड़े इस पार्षद की बेटी और एमसीए छात्रा नेहा हिरेमथ की गुरुवार को शहर में कॉलेज परिसर के अंदर फैयाज कोंडिनाकोप्पा नाम के शख्स ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि, अन्य छात्रों ने फैयाज को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मुद्दे पर सूबे की सियासत चरम पर है। भाजपा और उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया और इसे लव जिहाद का मामला बताया। वहीं, सीएम सिद्धारमैया ने मैसूर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। हत्यारे को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। ये लव जिहाद का मामला नहीं है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हत्यारे को कड़ी सजा दी जाए।’

उन्होंने साथ ही कहा कि किसी की मौत को राजनीतिक कारणों से इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले का अनावश्यक रूप से राजनीतिकरण किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस बीच, नेहा के माता-पिता ने दावा किया कि उनकी बेटी की हत्या ‘लव जिहाद’ का मामला है। नेहा के पिता निरंजन हिरेमथ ने चेतावनी दी है कि अगर जांच को गुमराह किया गया और खराब किया गया तो उनका पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा।

डीके शिवकुमार ने कहा- कानून के मुताबिक होगी सख्त सजा

पूरे विवाद के बीच कर्नाटक उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि यह निजी मामला है। लेकिन कानून के मुताबिक आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा, ‘हमने मंत्रियों से पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कहा है। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। अल्पसंख्यक नेताओं ने भी इस बारे में बात की है। कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी।’ हत्या के कथित तौर पर ‘लव जिहाद’ का मामला होने के बारे में पूछे जाने पर, शिवकुमार ने कहा कि वह किसी और द्वारा दिए गए बयान की व्याख्या नहीं कर सकते।

कांग्रेस फैयाज को बचा रही है: विनोद तावड़े

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस, ममता बनर्जी और विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा है कि संदेशखाली में ममता बनर्जी जिस तरह शाहजहां शेख को बचा रही हैं, उसी तरह कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार अपनी ही पार्टी के काउंसलर की बेटी की निर्मम हत्या करने वाले अपराधी फैयाज को बचाने की कोशिश कर रही है।

तावड़े ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की ही तरह कर्नाटक के हुबली में भी एक मार्मिक घटना घटी है। मृतका के पिता और कांग्रेस काउंसलर अपनी बेटी की हत्या को लव जिहाद का मामला बता रहे हैं। लेकिन, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

नेहा के पिता ने कहा- लंबे समय से रची जा रही थी साजिश

दूसरी ओर, मृतका नेहा के पित निरंजन हिरेमथ ने मीडिया से बात करते हुए शुक्रवार को कहा था कि गिरफ्तार आरोपी फैयाज कोंडिनाकोप्पा के साथ इस मामले में चार अन्य लोगों का गिरोह भी शामिल था, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा पुलिस को इन चार लोगों के नाम दे दिए गए हैं और जांच की जा रही है।

निरंजन हिरेमथ ने कहा- ‘वे चार लोग बाहरी हैं। यह घटना सिर्फ एक दिन में नहीं घटी है। इसकी लंबे समय से साजिश रची जा रही थी। उन्होंने या तो उसे फंसाने या मार डालने की योजना बनाई थी। वे इसकी धमकी दे रहे थे। लेकिन उनकी बेटी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।’

निरंजन हिरेमथ इस दौरान राज्य में सत्ता पर काबिज अपनी ही पार्टी वाली सरकार पर भी बरसे। उन्होंने कहा, ‘पूरे राज्य और देश ने देखा कि मेरी बेटी के साथ क्या हुआ। यदि वे कहते हैं कि यह व्यक्तिगत है, तो इसमें व्यक्तिगत क्या है? क्या वे मेरे रिश्तेदार हैं? क्या मैंने उनके साथ कोई लेनदेन किया है? क्या मेरी बेटी का उनके साथ कोई रिश्ता था? जब आप कहते हैं कि यह एक व्यक्तिगत मामला है, तो आपका क्या मतलब है? क्या कोई आपसी समझ थी? अगर यह सच होता तो उसे क्यों मारा जाता?’

उन्होंने आगे कहा- ‘सीएम साहब आपको कोई गुमराह कर रहा है। मैं कांग्रेस पार्षद हूं। ये आपको समझना होगा। मेरा परिवार संकट से गुजर रहा है। ‘इस तरह के बयान देकर मेरे परिवार को बदनाम न करें।’

नेहा की हत्या के आरोपी फैयाज की मां ने क्या कहा?

घटना के बाद आरोपी फैयाज की मां का बयान भी सामने आया है। फैयाज की मां ने कहा कि उनके बेटे ने गलत किया और उसे सजा मिलनी चाहिए। फैयाज की मां मुमताज ने कहा, ‘मैं अपने बेटे की ओर से कर्नाटक के सभी लोगों से माफी मांगती हूं। मैं लड़की के माता-पिता से भी माफी मांगती हूं। नेहा मेरी भी बेटी की तरह थी। मैं भी उसके परिवार की तरह उतनी ही दुखी हूं। मेरे बेटे ने जो किया वो गलत है। इसके लिए उसे दंड मिलना चाहिए। उसने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा