नई दिल्ली: दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री नव्या नायर (Navya Nair) पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर एक छोटी सी गलती के लिए भारी जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, उन्हें अपने साथ जैस्मिन का गजरा ले जाने के लिए 1.14 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। अभिनेत्री पर यह जुर्माना बायोसिक्योरिटी नियमों के तहत लगाया गया है, जिनका पालन दुनिया के कई देशों में करना अनिवार्य है।
जुर्माना लगाए जाने के बाद नव्या नायर ने वीडियो और तस्वीरें साझा कर घटना को लेकर एक मजाकिया पोस्ट भी किया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने ओणम कार्यक्रम के लिए तैयार होकर गजरा लगाए अपनी तस्वीरों का एक वीडियो कोलाज साझा किया और मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा, जुर्माना भरने से ठीक पहले की शान-ओ-शौकत।
इसके अलावा, उन्होंने फ्लाइट से भी कुछ तस्वीरें साझा कीं जिसमें वह बालों में गजरा लगाए दिख रही हैं। उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, पहली बार आसमान में थिरुवोनम! भले ही ‘नाडु’ (मिट्टी/देश) की कमी खल रही है, लेकिन अपने साथ ओणम की भावना लेकर चलना भी एक अलग खुशी है। काम की पुकार भी अपनी जगह खुशी देती है। सिंगापुर एयरलाइंस पर… मेलबर्न, मैं आ रही हूँ!
क्या है पूरा मामला?
नव्या नायर दरअसल विक्टोरिया के मलयाली एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओणम समारोह में हिस्सा लेने ऑस्ट्रेलिया गई थीं। उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बताया कि उनके पिता ने उन्हें दो गजरे दिए थे। एक गजरा उन्होंने अपनी यात्रा के पहले हिस्से में पहना था और दूसरा उन्होंने अपने हैंडबैग में रख लिया था, ताकि वह सिंगापुर से आगे की यात्रा में उसे लगा सकें।
एयरपोर्ट पर जाँच के दौरान अधिकारियों ने उनके पास वह 15 सेंटीमीटर लंबा जैस्मिन का गजरा पाया। नव्या ने भी अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा कि मैंने अनजाने में एक गलती की, जो कानून के खिलाफ थी। हालाँकि, अज्ञानता कोई बहाना नहीं है। अभिनेत्री ने कहा कि अधिकारियों ने उन पर 1,980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.14 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया और 28 दिनों के भीतर जुर्माना भरने का निर्देश दिया है।

बायोसिक्योरिटी नियम क्यों हैं इतने सख्त?
ऑस्ट्रेलिया के कृषि, मत्स्य पालन और वानिकी विभाग के अनुसार, देश की कृषि को बाहरी कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए सख्त बायोसिक्योरिटी नियम बनाए गए हैं। इन नियमों के तहत, अंतरराष्ट्रीय यात्री अपने साथ ताजे फूल और पौधे तभी ला सकते हैं जब वे इसकी घोषणा पत्र में पहले जिक्र करें।
बायोसिक्योरिटी अधिकारी इन वस्तुओं की गहन जाँच करते हैं। विभाग चेतावनी देता है कि इनकमिंग पैसेंजर कार्ड पर पौधों की सामग्री की घोषणा न करने पर 6,600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना, आपराधिक आरोप या यहाँ तक कि वीजा रद्द भी हो सकता है। नव्या नायर का यह मामला इन नियमों के तहत ही गंभीर बताया गया, भले ही उनकी गलती अनजाने में हुई हो।
कौन हैं नव्या नायर?
नव्या नायर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने साल 2001 में ‘इश्टम’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और स्वाभाविक स्क्रीन प्रेजेंस के लिए खूब प्रशंसा बटोरी है। ‘नंदनम’ फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है। नव्या ने मलयालम के अलावा तमिल और कन्नड़ सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई है। शादी के बाद कुछ समय का ब्रेक लेने के बाद, उन्होंने फिल्मों में शानदार कमबैक किया है।