Friday, October 10, 2025
Homeमनोरंजनहानिया आमिर विवाद: नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ का किया बचाव, विरोधियों...

हानिया आमिर विवाद: नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ का किया बचाव, विरोधियों से कहा- जाओ कैलासा में रहो…

मुंबईः पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर विवादों में घिरे गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने समर्थन किया है। उन्होंने दिलजीत और फिल्म का बहिष्कार कर रहे लोगों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

नसीरुद्दीन शाह ने फेसबुक पर लिखा, “मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी के गंदे हथकंडों का विभाग लंबे समय से उसे घेरने के मौके की तलाश में था, उन्हें अब शायद मौका मिल गया है। लेकिन हकीकत ये है कि इस फिल्म में अभिनेत्री का चयन दिलजीत ने नहीं, बल्कि निर्देशक ने किया है। दिलजीत को दुनिया जानती है, जबकि निर्देशक का नाम कोई नहीं जानता। दिलजीत ने इसलिए हामी भरी क्योंकि उसका दिमाग जहर से भरा नहीं है।”

नसीरुद्दीन शाह ने भारत-पाक रिश्तों को लेकर कहा कि “मेरे पाकिस्तान में करीबी रिश्तेदार और प्यारे दोस्त हैं। कोई मुझे उनसे मिलने या उन्हें अपना स्नेह भेजने से रोक नहीं सकता। इन गुंडों का मकसद भारत और पाकिस्तान के आम लोगों के आपसी रिश्तों को खत्म करना है।” अंत में उन्होंने लिखा, “जो लोग मुझे पाकिस्तान भेजने की सलाह देंगे, उन्हें मेरा जवाब है- ‘जाओ कैलासा।’”

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। ऐसे में सरदार जी 3 में किसी पाकिस्तानी एक्ट्रेस के होने से लोगों में आक्रोश है। ‘सरदार जी 3’ रिलीज हो चुकी है। 22 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने विवाद को जन्म दिया। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट करने के चलते सोशल मीडिया पर एक्टर-सिंगर का विरोध शुरू हो गया।

दिलजीत का पुराना वीडियो हुआ वायरल

इस बीच अभिनेता के ‘दिल-लुमिनाटी टूर कॉन्सर्ट’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उस वक्त के एक विवाद को लेकर टोलर्स को जवाब देते हुए राहत इंदौरी का एक शेर पढ़ा था। उन्होंने कहा था, “अगर खिलाफ है… तो होने दो, जान थोड़ी है। अगर खिलाफ है…होने दो, जान थोड़ी है। ये सब दुआ है, आसमान थोड़ी है। अगर खिलाफ है…तो होने दो, जान थोड़ी है। ये सब दुआ है, आसमान थोड़ी है। सभी का खून शामिल है इस मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।”

दिलजीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने “किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है” टिप्पणी पर पलटवार किया। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलजीत के क्लिप के साथ अपनी क्लीप जोड़ी, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं, “हिंदुस्तान हमारे बाप का हैं…हिंदुस्तान हमारे बाप के बाप के पूर्वजों का हैं।” पोस्ट का अंत हाथ में तिरंगा लिए भट्टाचार्य की तस्वीर के साथ हुआ, जिसके बैकग्राउंड में “सारे जहां से अच्छा” बज रहा था। गायक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “हिंदुस्तान हमारे बाप का है…।”

दिलजीत माटी के सपूत हैंः इम्तियाज अली

इस पूरे विवाद के बीच, मशहूर फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने ‘अमर सिंह चमकीला’ एक्टर का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था, “मैं इस विवाद पर बहुत कुछ नहीं कह सकता, लेकिन दिलजीत को मैं जानता हूं और कह सकता हूं कि उसके अंदर देशभक्ति का जज्बा पूरी तरह से भरा हुआ है। वह माटी के सपूत हैं। आप उसके हर कॉन्सर्ट में देखेंगे कि वह भारतीय झंडा लेकर मंच पर आते हैं। कोई उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहता, लेकिन वह खुद करते हैं।”

उन्होंने कहा कि दिलजीत बनावटी चीजें नहीं करते। ‘फेकनेस’ के साथ वह कुछ नहीं करते। अपने हर शो के अंत में वह कहते है कि ‘मैं हूं पंजाब’ और यह भारतीय झंडे के साथ कहते हैं।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के समर्थन करना जसबीर जस्सी को पड़ा भारी

इससे पहले गायक जसबीर जस्सी ने भी विवाद में एक बयान दिया था जिसको लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। जस्सी पर देश की भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। जस्सी के खिलाफ यह शिकायत अधिवक्ता अभिषेक दुबे ने दर्ज कराई है, जिसमें जस्सी पर देश की भावनाओं का अपमान करने और शहीदों के बलिदान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

शिकायत के अनुसार, जस्सी ने हाल ही में एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के काम करने का समर्थन किया। यह फिल्म भारत-पाक तनाव के बीच विवादों में है, खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद।

शिकायत पत्र में कहा गया है कि जस्सी ने दिलजीत का समर्थन करते हुए जनता की भावनाओं को “डबल स्टैंडर्ड्स” कहकर उनका अपमान किया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला। शिकायतकर्ता ने इसे शहीदों के बलिदान का अपमान और देश की एकता के खिलाफ बताया है। अधिवक्ता अभिषेक दुबे ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और जस्सी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी कलाकार या व्यक्ति देश की भावनाओं और शहीदों के सम्मान के साथ खिलवाड़ न करे। ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं होगी।

दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए स्पष्ट किया था कि यह केवल विदेशों में रिलीज होगी। ट्रेलर भारत में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है और दर्शकों को “यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं है” का मैसेज दिखता है। फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी, जिसे लेकर भारतीय प्रशंसक आक्रोश में हैं और लोग सोशल मीडिया पर इसे ‘शर्मनाक’ और ‘राष्ट्रविरोधी’ बता रहे हैं। एआईसीडब्ल्यूए से पहले फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भी दिलजीत पर बैन लगाने की मांग की है। एफडब्ल्यूआईसीई ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत और ‘सरदार जी 3’ टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही दिलजीत का पासपोर्ट और नागरिकता रद्द करने की भी अपील की है। ‘सरदार जी 3’ में दिलजीत और हानिया आमिर के अलावा, नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, जैस्मीन बाजवा और सपना पब्बी अहम किरदारों में हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा