Friday, October 10, 2025
Homeभारतमुस्तफाबाद हादसाः मेयर महेश कुमार खिंची ने जर्जर इमारतों को सील करने...

मुस्तफाबाद हादसाः मेयर महेश कुमार खिंची ने जर्जर इमारतों को सील करने के दिए निर्देश, पीएमओ ने की मुआवजे की घोषणा

नई दिल्लीः मुस्तफाबाद में इमारत गिरने की घटना के बाद मेयर महेश कुमार खिंची ने एमसीडी के आयुक्त को आस-पास की जर्जर इमारतों को सील करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को मुस्तफाबाद में हुई दुर्घटना पर मेयर महेश कुमार खिंची ने कहा कि हम इस घटना को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पीड़‍ित परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

खिंची ने कहा कि मैंने कमिश्नर को निर्देश दिया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आसपास की सभी इमारतें, जो जर्जर हालत में हैं, उन्हें तुरंत सील कर दिया जाए। जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच कराई जा रही है। इसके पीछे जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें निलंबित किया जाएगा।

जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीः मेयर महेश खिंची

मेयर महेश कुमार खिंची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मुस्तफाबाद क्षेत्र के दयालपुर में आज एक इमारत गिरने की दुखद घटना घटित हुई। खबर मिलते ही मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन टीमों से जानकारी ली। हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों से मुलाकात की और उनके इस दुख को साझा किया। दिल्ली पुलिस, एमसीडी, फायर विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मैंने एमसीडी के आयुक्त को घटना की जांच कराने के निर्देश दिए। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

मुस्तफाबाद में इमारत ढहने के बाद बचाव अभियान में स्थानीय निवासी मोहम्मद मंजूर मंसूरी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मैंने ढही हुई इमारत से तीन लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि राहत व बचाव कार्य के दौरान 14 लोगों को बचाया गया। इस दुर्घटना में चार की मौत हो गई। इमारत के अंदर करीब 30-35 लोग रहते थे। कुछ अभी अपने गांव गए थे और कुछ लोग शादी समारोह में गए थे। लेकिन, मलबे में कितने लोग होंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ”दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बच्चों और महिलाओं समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस दुखद घटना से अत्यंत व्यथित हैं और उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दयालपुर इलाके में इमारत गिरने से जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की मदद कर रहा है।”

पीएमओ ने की मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह भी घोषणा की है कि हर मृतक के परिजन को दो लाख रुपए की मदद दी जाएगी और घायलों को 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद (दयालपुर) इलाके में शनिवार तड़के चार मंजिला एक इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ।

सूचना म‍िलने पर पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया गया। डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि इमारत पूरी तरह गिर चुकी थी और कई लोग मलबे में फंसे हुए थे। अब तक 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

इमारत में करीब 20 से 25 लोग रह रहे थे। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इमारत गिरने की वजह क्या थी, लेकिन हादसे से कुछ घंटे पहले दिल्ली में मौसम अचानक बदल गया था। तेज हवाएं और हल्की बारिश भी हुई थी, जो इसका कारण हो सकती है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा