Wednesday, September 10, 2025
Homeभारत'34 गाड़ियां मानव बम से लैस हैं', पुलिस को आतंकी हमले की...

’34 गाड़ियां मानव बम से लैस हैं’, पुलिस को आतंकी हमले की धमकी वाला मिला संदेश, बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस के अनुसार, संदेश में कहा गया है कि शहर में 34 वाहनों में मानव बम लगाए गए हैं और इन धमाकों से पूरा मुंबई हिल जाएगा। इस धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत जाँच शुरू कर दी है।

मुंबई: मुंबई में एक बार फिर आतंकी हमले की धमकी मिली है, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दरअसल मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश आया है, जिसमें दावा किया गया कि शहर में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही है।

पुलिस के अनुसार, संदेश में कहा गया है कि शहर में 34 वाहनों में मानव बम लगाए गए हैं और इन धमाकों से पूरा मुंबई हिल जाएगा। इस धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत जाँच शुरू कर दी है। हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमकी शरारत या ‘होक्स’ भी हो सकती है, फिर भी कोई खतरा नहीं लिया जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले की हर कोण से जांच कर रहे हैं और मैसेज भेजने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गए हैं।

गणेशोत्सव के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा

यह धमकी ऐसे समय में मिली है, जब मुंबई में अनंत चतुर्दशी (गणेशोत्सव का आखिरी दिन) की तैयारी चल रही है और शनिवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर लाखों लोग सड़कों पर निकलेंगे। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है, और एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी जानकारी दे दी गई है।

अनंत चतुर्दशी पर मूर्तियों के विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 21,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। खास बात यह है कि पहली बार रूट मैनेजमेंट और ट्रैफिक संबंधी अपडेट के लिए पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करेगी।

तैनाती में 12 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 40 उपायुक्त, 61 सहायक आयुक्त, 3,000 अधिकारी और 18,000 पुलिसकर्मी शामिल होंगे।

धमकी देने वाले संगठन ने खुद को ‘लश्कर-ए-जिहादी’ बताया है और दावा किया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर चुके हैं। संदेश में यह भी कहा गया है कि इन हमलों में 400 किलोग्राम आरडीएक्स विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा और इससे ‘एक करोड़’ तक लोगों की मौत हो सकती है।

पुलिस ने संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है। पुलिस ने शहर के लोगों को एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण त्योहार का आश्वासन दिया है।

मुंबई में हाल ही में कई ऐसी झूठी धमकियां मिलीं

बता दें कि मुंबई में ऐसी पहली धमकी नहीं है। मुंबई और ठाणे में हाल के दिनों में कई ऐसी ही झूठी धमकियां मिल चुकी हैं। इसी हफ्ते, 43 साल के रूपेश मधुकर रणपिसे को ठाणे के एक रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में जांच में पता चला कि वह धमकी भी झूठी थी। रणपिसे ने 1 सितंबर को दोपहर 4 बजे पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल करके दावा किया था कि उसने कलवा रेलवे स्टेशन पर बम लगाया है। पुलिस ने तलाशी के बाद उसे पकड़ लिया, जो नशे की हालत में लग रहा था।

इसी तरह जुलाई के आखिरी हफ्ते में, मुंबई पुलिस को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी बम विस्फोट की धमकी वाला एक और कॉल आया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। कई घंटों की जांच के बाद, अधिकारियों ने पुष्टि की कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

जनवरी में भी मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके के कई स्कूलों को एक ईमेल मिला था, जिसमें ‘अफजल गैंग’ नामक समूह द्वारा बम लगाए जाने की धमकी दी गई थी। हालांकि, तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और बाद में यह भी एक झूठी धमकी साबित हुई।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा