Thursday, October 9, 2025
Homeभारतमुंबई: तेज बारिश के बीच मोनोरेल फंसी, 582 यात्री चार घंटे बाद...

मुंबई: तेज बारिश के बीच मोनोरेल फंसी, 582 यात्री चार घंटे बाद सुरक्षित निकाले गए

मुंबई में मंगलवार शाम तेज बारिश के बीच एक बड़ा हादसा टल गया। बिजली आपूर्ति में आई गड़बड़ी के कारण भक्ति पार्क और चेंबूर स्टेशन के बीच मोनोरेल अचानक रुक गई, जिसमें सवार 582 यात्री करीब चार घंटे तक फंसे रहे। मुंबई महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) के अनुसार, दमकल विभाग, पुलिस और बीएमसी की संयुक्त कार्रवाई के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह घटना शाम लगभग 6:15 बजे की है, जब भीड़ से भरी मोनोरेल का रेक भक्ति पार्क और चेंबूर स्टेशन के बीच ऊंचे ट्रैक पर अचानक रुक गया। प्राथमिक कारण बिजली आपूर्ति में तकनीकी खराबी बताया गया। यात्रियों को निकालने के लिए दमकल विभाग ने स्काई लैडर का इस्तेमाल किया।

यात्रियों ने की सांस लेने में तकलीफ की शिकायत

रेस्क्यू के दौरान करीब दर्जनभर यात्रियों को घुटन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई और जल्द छुट्टी मिलने की संभावना है। एक यात्री ने बताया कि, “मैं शाम 5:30 बजे से ट्रेन में था। एक घंटे बाद बचाव कार्य शुरू हुआ। यह ट्रेन 30 मिनट की देरी से आई थी, इसलिए पूरी तरह से भरी हुई थी।”

मुंबई पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (पूर्व क्षेत्र) महेश पाटिल ने बताया कि शाम 6:30 बजे सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और बीएमसी की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा, “करीब 585 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी है और न ही किसी की मौत हुई है।”

मुंबई फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी रविंद्र अंबुलगेकर ने बताया, “हम 10 मिनट में मौके पर पहुंच गए थे और यात्रियों को आश्वस्त किया कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, लेकिन बाहर लाने के बाद सब सामान्य हो गया।”

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि वे लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि घबराएं नहीं। सीएम ने ट्वीट किया, “चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच तकनीकी कारणों से मोनोरेल रुक गई। महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण, दमकल और बीएमसी की टीमें मौके पर हैं। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी को सुरक्षित निकाला जाएगा। मैं खुद महानगरीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण आयुक्त, नगर आयुक्त, पुलिस और अन्य एजेंसियों के संपर्क में हूं। घटना की जांच भी कराई जाएगी।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा