Friday, October 10, 2025
HomeभारतMS सुब्बुलक्ष्मी पुरस्कार विवाद: संगीतकार टीएम कृष्णा को SC से झटका, अवार्ड...

MS सुब्बुलक्ष्मी पुरस्कार विवाद: संगीतकार टीएम कृष्णा को SC से झटका, अवार्ड दिए जाने पर लगाई रोक

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक के गायक टीएम कृष्णा को एमएस सुब्बुलक्ष्मी पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में मान्यता नहीं दी जानी चाहिए।

कोर्ट ने कृष्णा, संगीत अकादमी और अन्य को एमएस सुब्बुलक्ष्मी के पोते द्वारा दायर याचिका पर नोटिस जारी किए, जिन्होंने पुरस्कार के लिए दिग्गज गायिका के नाम के इस्तेमाल को चुनौती दी थी, उनका दावा था कि यह उनकी इच्छा का उल्लंघन है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को शीर्ष अदालत ने तत्काल हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि पुरस्कार की अनुमति देने वाले मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील पर सोमवार को ही सुनवाई की जा सकती है।

मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने क्या कहा

भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने टिप्पणी की, “अपील पर सोमवार को सुनवाई की जाएगी, और यदि अदालत को अंततः मामले में कोई योग्यता मिलती है तो पुरस्कार वापस लिया जा सकता है।”

इससे पहले, संगीत अकादमी को राहत तब मिली जब मद्रास उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने अकादमी को पुरस्कार के लिए सुब्बुलक्ष्मी के नाम का उपयोग करने से रोकने वाले एकल न्यायाधीश के आदेश पर रोक लगा दी।

खबर के अनुसार न्यायमूर्ति एस एस सुंदर और न्यायमूर्ति पी धनबल की पीठ ने कहा, “वसीयत की सामग्री को पढ़ने से लगता है कि वसीयतकर्ता नहीं चाहती थी कि कोई भी व्यक्ति उसके नाम पर या उसकी याद में कोई भी प्रतिमा या प्रतिमा स्थापित करने सहित किसी भी तरह का ट्रस्ट, फाउंडेशन या स्मारक बनाए।”

हालांकि, पीठ ने इस व्याख्या को खारिज कर दिया कि सुब्बुलक्ष्मी का इरादा उनके नाम पर पुरस्कार प्रदान करने पर रोक लगाने का था, और कहा, “अगर वसीयतकर्ता की यह मंशा होती कि उनके नाम पर किसी को कोई पुरस्कार प्रदान नहीं किया जाएगा, तो इसे सरल भाषा में व्यक्त किया जा सकता था।”

सुब्बुलक्ष्मी के बारे में अदालत ने क्या कहा है

खबर में बताया गया है कि दस्तावेज की सरल भाषा के विपरीत व्याख्या कानून में स्वीकार्य नहीं है। अदालत ने कहा कि अपने जीवनकाल के दौरान, सुब्बुलक्ष्मी ने अपने नाम पर स्थापित कई कार्यों और पुरस्कारों को स्वीकार किया था, और ऐसी प्रथाएं विवाद में नहीं थीं।

इसमें यह भी रेखांकित किया गया कि वादी, उनके पोते ने अन्य संगठनों को शामिल नहीं किया है जिन्होंने उनके नाम पर इसी तरह के पुरस्कार स्थापित किए हैं। उन्होंने आगे कहा, “यह अदालत अपीलकर्ताओं द्वारा उठाए गए इस तर्क या रुख को अस्वीकार करने में असमर्थ है कि मुकदमा और अंतरिम आवेदन किसी नेक कारण से नहीं, बल्कि कृष्णा के खिलाफ एक अप्रत्यक्ष मकसद से है।”

शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा संगीत अकादमी को पुरस्कार के साथ आगे बढ़ने की अनुमति दिए जाने के बाद, वरिष्ठ अधिवक्ता एन वेंकटरमन ने सर्वोच्च न्यायालय में तत्काल इस मामले का उल्लेख किया। लंबित अपील के बावजूद रविवार को पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा