Friday, August 22, 2025
No menu items!
HomeखेलकूदMS Dhoni के 100 करोड़ मानहानि मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई का...

MS Dhoni के 100 करोड़ मानहानि मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई का दिया आदेश, क्रिकेटर का बयान होगा दर्ज

चेन्नईः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मद्रास हाई कोर्ट में 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले में बयान दर्ज कराने को तैयार हैं। यह मामला 2013 के आईपीएल सट्टा घोटाले से जुड़ा है। एमएस धोनी ने दो प्रमुख मीडिया चैनलों और एक पत्रकार के खिलाफ उनका नाम खींचने को लेकर मामला दर्ज कराया था।

जस्टिस सीवी कार्तिकेयन ने एक एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया है जो धोनी की ओर से साक्ष्य दर्ज करेंगे। हालांकि, धोनी इसमें शारीरिक रूप से शामिल नहीं होंगे क्योंकि सेलिब्रिटी होने के नाते उनकी उपस्थिति से अव्यवस्था हो सकती है।

2014 में दर्ज हुआ था मामला

धोनी ने साल 2014 में यह मामला दर्ज कराया था जिसमें प्रतिवादियों (आरोप लगाने वाले) से 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा था। धोनी ने आरोप लगाया था कि एक टीवी डिबेट के दौरान आईपीएल सट्टेबाजी कांड पर चर्चा की गई जिसमें उनके खिलाफ टिप्पणियां की गईं।

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी की तरफ से पी आर रहमान ने एक हलफनामा प्रस्तुत किया जिसमें मुकदमा शुरू करने की मांग की गई थी। मामला एक दशक से लंबित है क्योंकि इसमें शामिल पक्ष वर्षों से राहत की मांग कर रहे हैं।

हलफनामे में क्या कहा गया?

हलफनामे में कहा गया “उपरोक्त अनुरोध (उच्च न्यायालय में एक दशक से अधिक समय से लंबित मुकदमे के निपटारे में) किसी भी अनुचित देरी से बचने और मुकदमे के निष्पक्ष, न्यायसंगत और शीघ्र निर्णय का समर्थन करने के उद्देश्य से किया गया है। मैं घोषणा करता हूं कि मैं एडवोकेट कमिश्नर के साथ अपना पूर्ण सहयोग करूंगा तथा साक्ष्यों की रिकॉर्डिंग के संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करुंगा।”

गौरतलब है कि आईपीएल 2013 का स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी कांड इस टी20 लीग के इतिहास में एक बड़ा धब्बा माना जाता है। इस मामले में तीन क्रिकेटरों को लिप्त पाया गया था और चेन्नई सुपर किंग्स तथा राजस्थान रॉयल्स को उनके शीर्ष अधिकारियों की संलिप्तता के कारण दो साल के लिए निलंबित किया गया था।

एमएस धोनी ने इंटरनेशन क्रिकेट से साल 2020 में संन्यास ले लिया था। हालांकि वह लगातार आईपीएल खेलते रहे हैं। 44 वर्षीय धोनी मैदान पर अपनी कुशलता व कूल माइंड के लिए जाने जाते हैं। इसलिए उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता है। 

सफलतम कप्तानों में होती है धोनी की गिनती

धोनी की गिनती दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में होती है। धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था। इसके बाद साल 2011 में 28 साल बाद एकदिवसीय विश्व कप का भी खिताब जीता। वहीं, धोनी की अगुवाई में साल 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब जीता। वहीं, सीएसके की अगुवाई करते हुए धोनी ने टीम को पांच आईपीएल खिताब जिताए हैं। 

भारतीय क्रिकेट इतिहास में धोनी सबसे ज्यादा आईसीसी खिताब जीतने वाले कप्तान हैं। धोनी ने वनडे में 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं तो वहीं, टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार से अधिक रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में धोनी के खाते में 1,617 रन दर्ज हैं। 

वहीं, आईपीएल की बात करें तो धोनी ने इस टूर्नामेंट में 5 हजार से अधिक रन बनाए हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments