Tuesday, September 9, 2025
HomeरोजगारMadhya Pradesh एंप्लॉयमेंट सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 के...

Madhya Pradesh एंप्लॉयमेंट सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 के पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

MPESB ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 9 सितंबर से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर है।

MPESB Group 2 Sub Group 3 Post Exam 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप 2 सब ग्रुप 3 के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 339 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती हेतु आवेदन 9 सितंबर से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर है।

वहीं, अगर आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो संशोधन करने के लिए आखिरी तारीख 28 सितंबर है। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। MPESB ने इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की है, जिसमें भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई है।

इस अधिसूचना में आयु को लेकर कुछ छूट का भी प्रावधान है। ऐसे में जो अभ्यर्थी 40 की उम्र को पार कर चुके हैं, वह आवेदन करने से पहले अधिसूचना जरूर पढें।

MPESB की भर्ती के लिए क्या है योग्यता?

MPESB की भर्ती के तहत अलग-अलग पदों पर आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अधिसूचना से सही जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी जाती है।

अलग-अलग पदों के लिए इस भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन मांगी गई है। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को फोटो, सिग्नेचर, आईडी प्रूफ और अन्य जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।

आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को इन सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी तैयार रखनी होगी, जिसे अपलोड करना होगा। वहीं, जानकारी दर्ज करते समय अभ्यर्थिय सारी जानकारी सही से जांच लें ताकि बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी इसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रखें जो कि बाद में काम आएगी।

इस भर्ती के लिए क्या है आवेदन शुल्क?

MPESB की इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है।

यह भी पढ़ें – IBPS ग्रामीण बैंक ने 12 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, ग्रेजुएशन पास कर सकेंगे आवेदन

वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को 60 रुपये पोर्टल चार्ज के रूप में भी जमा करने होंगे। अभ्यर्थी यह आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से जमा कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश की इस भर्ती के लिए कब होगी परीक्षा?

मध्य प्रदेश की इस भर्ती के लिए परीक्षा 28 अक्टूबर से शुरू होगी। परीक्षा से कुछ दिन पहले इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा 9-12 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा 3-6 बजे तक होगी।

परीक्षा के बाद आंसर की जारी की जाएगी। ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और इस भर्ती हेतु जरूरी योग्यता रखते हैं तो इसके लिए आवेदन करना न भूलें। आवेदन करने का लिंक 9 सितंबर से खुलेगा।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा