Homeरोजगारमध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 12वीं पास कर सकते...

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

भोपालः मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड यानी एमपीईएसबी ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके तहत 966 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की तारीख तीन मार्च से शुरू हुई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मार्च है।

वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की तारीख भी 17 मार्च ही है। अगर आवेदन करते समय किसी भी तरह की गलती हो जाती है तो इसमें संशोधन 22 मार्च तक कर सकते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कंप्यूटर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है। इसके तहत समूह-घ के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसके अंतर्गत स्टेनोग्राफर, कोडिंग क्लर्क, रिसेपशनिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। 

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही एमपीईएसबी द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें कुछ विशेष छूट दी गई है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 560 रुपये रखा गया है। इसके साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए भी आवेदन शुल्क 560 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी/एसटी और ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 310 रुपये रखा गया है। 

आवेदन पूरी तरह से आनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

कब होगी परीक्षा?

इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तीन मई से शुरू होगी। परीक्षा से पहले बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version