MPESB MP Police Constable Recruitment 2025: मध्य प्रदेश एंप्लॉय सेलेक्शन बोर्ड (MPESB) ने पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 7,500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 15 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर है।
आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसमें सुधार के लिए अंतिम तारीख 4 अक्तूबर तय की गई है। इसके लिए परीक्षा 30 अक्तूबर से शुरू होगी।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष तय की गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित MPESB ने एक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी और आयु में छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
इसके तहत महिला अभ्यर्थियों और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट दी जाती है। ऐसे में इन श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष तय की गई है।
MPESB की इस भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
MPESB की इस भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई है। इसके अलावा अलग-अलग पद के लिए भर्ती हेतु योग्यता के लिए भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें- IOCL ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, 28 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन
ऐसे में पुलिस विभाग में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी इस पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती एक सुनहरा अवसर है।
क्या है आवेदन शुल्क?
MPESB की इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 560 रुपये रखा गया है।
वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 310 रुपये रखा गया है। आवेदन शु्ल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे।
MPESB की भर्ती के तहत कब होगी परीक्षा?
MPESB पुलिस भर्ती की परीक्षा 30 अक्तूबर से शुरू होगी। परीक्षा से कुछ दिनों पहले भर्ती हेतु एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा साढ़े 9 से साढ़े 11 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित की जाएगी।
ऐसे में अगर भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो MPESB की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का लिंक 15 सितंबर से एक्टिवेट होगा।
यह भी पढ़ें – RRVUNL ने टेक्नीशियन के पदों पर निकाली भर्ती, 25 सितंबर से पहले करें आवेदन
इस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के अलग-अलग जिलों में तैनात किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद चुने गए अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा भी ली जाएगी।
इसके तहत अभ्यर्थियों की लंबाई, सीने की चौड़ाई (केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए), दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक आदि परीक्षा ली जाएगी। इसके आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।