Friday, October 10, 2025
Homeसाइंस-टेकयूजर्स के फेक फेसबुक आईडी बनाकर रिश्तेदारों से मैसेंजर पर मांगे जा...

यूजर्स के फेक फेसबुक आईडी बनाकर रिश्तेदारों से मैसेंजर पर मांगे जा रहे हैं पैसे, जानें स्कैम और बचाव का तरीका

नई दिल्ली: ऑनलाइन ठगी करने वाले स्कैमर हर बार फ्रॉड करने के लिए नई-नई तरकीब निकालते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से आपने फेसबुक पर देखा होगा कि यूजर्स स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे नहीं देने को कह रहे हैं।

दरअसल, स्कैमर्स द्वारा यूजर्स के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाई जा रही है और फिर उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से मैसेंजर में मैसेज कर पैसे की मांग की जा रही है। जब तक यूजर्स को इस बात की खबर हो रही है वह उस यूजर्स के दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ठगी कर ले रहे हैं।

फेसबुक पर इस तरह की ठगी एकदम नई है और यूजर्स को इस बारे में पता भी नहीं चल पा रहा है। ऐसे में क्या है यह फेसबुक ठगी और इससे बचने के लिए यूजर्स को क्या करना चाहिए, आइए जान लेते हैं।

ऐसे होता है ठगी

स्कैमर्स सबसे पहले किसी एक यूजर को टारगेट करते हैं और उसकी एक फेक आईडी बनाते हैं। वे यूजर्स के नाम और प्रोफाइल फोटो को इस्तेमाल करते हुए हूबहू एक दूसरी आईडी बनाते हैं।

इसके बाद वे उस यूजर के दोस्तों और रिश्तेदारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और जैसे ही वे उनके फ्रेंड रिक्वेस्ट को मंजूर कर लेते हैं, स्कैमर्स एक्टिव हो जाते हैं। वे यूजर के दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेंजर में मैसेज कर कुछ मजबूरी बताते हुए पैसे की मांग करते हैं।

ठगी करने वाले यूजर को ऑनलाइन पैसे भेजने को कहते हैं और वे इसके लिए यूपीआई को इस्तेमाल करने को कहते हैं। अकसर ऐसा देखा गया है कि इस केस में एक फेक मोबाइल नंबर को इस्तेमाल किया जाता है और स्कैमर्स उस पर पैसे मंगवाते हैं।

ऐसे में जैसे ही यूजर के दोस्त और रिश्तेदार उसके झांसे में आ जाते हैं और पैसे भेज देते हैं, स्कैमर्स उसे ब्लॉक कर देते हैं।

सबसे पहले करें यह काम

जब कभी भी आपको इसकी जानकारी हो कि आपके फेक आईडी बनाकर कोई आपके नाम पर ठगी कर रहा है। आप तुरंत अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखें। आप अपने पोस्ट से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दें और कहें कि अगर कोई आपके नाम का इस्तेमाल कर उनसे पैसे मांगता है तो वे इस केस में उन्हें पेमेंट न करें।

यही नहीं आप अपने फ्रेंड और रिश्तेदारों से उस आईडी का लिंक मांगे और उसके बारे में फेसबुक में रिपोर्ट करें।

फेसबुक में ऐसे करें रिपोर्ट

आपको जब इसकी जानकारी मिले की आपके नाम से किसी ने एक फेक अकाउंट बनाई और पैसे की मांग की जा रही है तो आप उस फेक आईडी को फेसबुक पर सर्च करें और उस आईडी को फेसबुक में रिपोर्ट करें।

अगर आप ये नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उस आईडी को ब्लॉक करने या फिर उसके बारे में रिपोर्ट करने को कहें। इस पर ज्यादा जानने के लिए आप फेसबुक के इस लिंक पर भी जा सकते हैं।

जब कभी भी आपको इस तरह की आईडी को लेकर फेसबुक में रिपोर्ट करना है तो इसके लिए आप उस आईडी को खेलें और फिर तीन डॉट को क्लिक करें। इसके बाद आपको रिपोर्ट प्रोफाइल नामक एक ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें और फिर फेक अकाउंट को क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें नीचे में सबमिट का बटन होगा। इस बटन को क्लिक करने पर आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा