दुबई: बीसीसीआई ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी और चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को दिए जाने वाले मेडल अपने साथ लेकर होटल रूम चले गए, क्योंकि टीम इंडिया ने मैच के बाद के समारोह में उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड अगले महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बैठक में नकवी के खिलाफ विरोध दर्ज कराएगा।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सैकिया ने कहा, ‘हमने एसीसी अध्यक्ष से ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया था, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सज्जन पदकों के साथ ट्रॉफी भी अपने साथ लेकर चले जाएंगे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और खेल भावना के विरुद्ध है और हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और मेडल जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएँगे। हम नवंबर में आईसीसी कॉन्फ्रेंस में इसका विरोध करेंगे।’
नकवी एसीसी के अध्यक्ष होने के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं।
सैकिया ने कहा, ‘जहाँ तक ट्रॉफी का सवाल है, भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है।’ उन्होंने कहा कि यह अप्रत्याशित है, बेहद बचकाना है और बोर्ड नवंबर के पहले हफ्ते में दुबई में होने वाली आईसीसी की आगामी बैठक में आईसीसी के सामने इसका कड़ा विरोध करेगा।
बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में रविवार को एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तन को 5 विकेट से हराकर चैम्पियन बनी है। सैकिया ने कहा, ‘भारत ने ग्रुप चरण में सभी सात मैच जीते। भारत ने तीनों मैच जीते। इसके बाद चार के ग्रुप में भी उन्होंने मैच जीते और अंत में भी। इन सात मैचों में से भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया। इसलिए यह एक बड़ी जीत है और देश के लिए एक बड़ी क्रिकेट उपलब्धि है।’
पीएम नरेंद्र मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पोस्ट पर क्या बोली BCCI
सैकिया ने टीम इंडिया की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ वाले पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने मैच के ठीक बाद एक्स पर लिखा था, ‘खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर…नतीजा वही रहा, भारत जीता! हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को बधाई।’
इस पर सैकिया ने कहा, ‘हमारे सशस्त्र बलों ने सीमा पर इसे अंजाम दिया था, अब दुबई में भी यही दोहराया गया है। इसलिए यह एक बेहतरीन क्षण है, भारतीय क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर… पहले ऑपरेशन सिंदूर था और अब ऑपरेशन किला है। इसलिए यह कुछ शत्रुतापूर्ण देशों द्वारा की गई सभी बेतुकी हरकतों का करारा जवाब है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि दुबई के अंतिम मैच के भव्य अवसर पर इससे बेहतर जवाब हो सकता है।’
सैकिया ने पाकिस्तान के साथ खेलने पर बीसीसीआई के लंबे समय से चले आ रहे रुख को भी दोहराया। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने सभी खेलों के संबंध में भारत सरकार द्वारा बनाई गई भावना और नीति का पालन किया है। इसलिए जब कोई द्विपक्षीय टूर्नामेंट होता है, तो भारत कभी पाकिस्तान या किसी अन्य शत्रु देश के खिलाफ नहीं खेलेगा। और बीसीसीआई पिछले 12-15 सालों से ऐसा करता आ रहा है। सरकार ने कहा है कि कई देशों वाले टूर्नामेंटों में, चाहे वह क्रिकेट हो या फुटबॉल, हमें खेलना ही होगा। नहीं तो, महासंघ पर अंतर्राष्ट्रीय महासंघों द्वारा प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इसलिए हमने केंद्र सरकार की नीति का पालन किया।’
उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई ने टीम को 21 करोड़ रुपये का बोनस दिया है।