Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदऋषभ पंत की कप्तानी पर फिदा हैं मोहम्मद कैफ

ऋषभ पंत की कप्तानी पर फिदा हैं मोहम्मद कैफ

नई दिल्लीः भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने मौजूदा आईपीएल 2025 सीजन में अपने संसाधनों का बेहतरीन उपयोग करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत की प्रशंसा की है। 

नौ मैचों में पांच जीत के साथ, लखनऊ स्थित फ्रेंचाइजी अंक तालिका में छठे स्थान पर है और रविवार को दोपहर के मैच में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

मोहम्मद कैफ ने पंत की तारीफ की

पंत को उनके नेतृत्व कौशल का श्रेय देते हुए, कैफ ने बताया कि कैसे उनके शस्त्रागार में एक स्टार गेंदबाज के बिना एलएसजी ने आवेश खान और दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ियों के साथ मुश्किल परिस्थितियों में मैच जीते हैं।

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अपने संसाधनों का बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया है। वह आवेश खान जैसे युवा गेंदबाज, दिग्वेश राठी जैसे नए गेंदबाज और शार्दुल ठाकुर जैसे प्रतिस्थापन खिलाड़ी के साथ काम कर रहे हैं और फिर भी अंत में करीबी अंतर से बड़े मैच जीतने में सफल रहे।”

“उन्होंने एक मैच में अंतिम ओवर में आवेश को नौ रन बचाने में भी मदद की। “आपके पास जो खिलाड़ी हैं, उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना महत्वपूर्ण है और ऋषभ ने यही किया है, जबकि उनकी टीम में कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज नहीं है।”

हालांकि, बल्लेबाजी के मोर्चे पर पंत के लिए यह सीजन अब तक मुश्किल रहा है। उन्होंने नौ मैचों में 63 रन की पारी सहित केवल 106 रन बनाए हैं। उनके जैसे खिलाड़ी के कद के हिसाब से यह संख्या काफी कम है क्योंकि अगर वह अपनी लय हासिल करने में विफल रहते हैं तो 2016 के बाद से यह उनके लिए पहली बार होगा कि वह आईपीएल सीजन में 200 से कम रन बनाएं। पिछले साल अपने वापसी सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 13 मैचों में 446 रन बनाए और तीन अर्धशतक भी बनाए। पिछले साल की नीलामी में पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा