Homeखेलकूदमिथुन मन्हास ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

मिथुन मन्हास ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

मन्हास शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं। यह पद अगस्त में रोजर बिन्नी के इस्तीफे के बाद से खाली है, और तब से राजीव शुक्ला अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास ने रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। बीसीसीआई सचिव देबाजीत सैकिया ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मिथुन मन्हास ने मेरे सामने अपना नामांकन दाखिल किया है।

बता दें कि मन्हास का नाम हाल ही में नई दिल्ली में हुई एक अनौपचारिक बैठक के बाद सामने आया, जहां यह तय किया गया कि उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल, मन्हास शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं। यह पद अगस्त में रोजर बिन्नी के इस्तीफे के बाद से खाली है, और तब से राजीव शुक्ला अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं।

मिथुन मन्हास के अलावा, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रघुराम भट्ट ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने वाले अन्य सदस्यों में प्रभतेज भाटिया (संयुक्त सचिव), अरुण सिंह धूमल (आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष) और जयदेव शाह (शीर्ष परिषद के सदस्य) शामिल हैं।

बीसीसीआई के नए पदाधिकारी

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि एक पैनल तैयार हो चुका है जिसमें मिथुन मनहास अध्यक्ष पद के लिए, मैं उपाध्यक्ष पद के लिए, देवजीत सैकिया सचिव पद के लिए, प्रभतेज सिंह भाटिया संयुक्त सचिव पद के लिए और राघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार हैं। राजीव शुक्ला ने कहा कि गवर्निंग काउंसिल के लिए भी तय किए गए नामों का नामांकन किया गया है। इस तरह अगले कार्यकाल के लिए एक नई टीम का गठन हो रहा है। सभी को शुभकामनाएँ।

जब राजीव शुक्ला से पूछा गया कि आईपीएल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, तो उन्होंने बताया कि अरुण धूमल अपनी भूमिका में बने रहेंगे।

कौन हैं मिथुन मन्हास?

अगले महीने 46 साल के होने जा रहे मिथुन मन्हास का क्रिकेट प्रशासन से गहरा जुड़ाव रहा है। वह बीसीसीआई द्वारा नियुक्त उस उप-समिति का हिस्सा हैं जो जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) की देखरेख करती है। जम्मू में जन्मे मन्हास 2015 में दिल्ली से जम्मू-कश्मीर चले गए थे और अगले साल ही उन्होंने संन्यास ले लिया था। संन्यास के बाद, वह कई कोचिंग भूमिकाओं में भी रहे हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स जैसी आईपीएल टीमों के साथ-साथ बांग्लादेश अंडर-19 के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में भी काम शामिल है।

मन्हास ने 1997 से 2017 के बीच 157 प्रथम श्रेणी मैचों में 9,714 रन बनाए, जिससे वह भारत के सबसे सफल घरेलू बल्लेबाजों में से एक हैं। शनिवार को दिल्ली में एक अनौपचारिक बैठक के दौरान उनके नाम पर चर्चा हुई थी, जिसमें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, राजीव शुक्ला और देबाजीत सैकिया जैसे कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।

बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक 28 सितंबर को मुंबई में होने वाली है, जहाँ विभिन्न पदाधिकारियों के लिए चुनाव होने हैं। हालांकि, अगर कोई नया नामांकन नहीं आता है, तो दिल्ली की बैठक में जिन नामों पर चर्चा हुई है, उनके निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है।

अनिल शर्माhttp://bolebharat.in
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version