Homeविश्वमिनेसोटा में डेमोक्रेट सांसद मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की गोली मारकर...

मिनेसोटा में डेमोक्रेट सांसद मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की गोली मारकर हत्या, सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी घायल

मिनेसोटाः अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में शनिवार तड़के हुई भीषण और सुनियोजित राजनीतिक हिंसा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी की जानी-मानी सांसद और पूर्व स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क हॉर्टमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी पर भी गोलियों से हमला हुआ। दोनों की सर्जरी हो चुकी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह हमला मिनियापोलिस के उत्तर में स्थित चैम्पलिन और ब्रुकलिन पार्क क्षेत्रों में उनके घरों पर हुआ। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने इस घटना को राजनीतिक उद्देश्यों से की गई हत्या करार दिया है।

हमलावर पुलिस की वर्दी में था

मिनेसोटा ब्यूरो ऑफ क्रिमिनल एप्रिहेंशन के प्रमुख ड्रू इवांस के अनुसार, हमलावर पुलिस की वर्दी में था। वह पहले सीनेटर हॉफमैन के घर पहुंचा और सुबह लगभग 2 बजे उन्हें व उनकी पत्नी को गोली मार दी। इसके बाद पुलिस जब मेलिसा हॉर्टमैन के घर उन्हें अलर्ट करने पहुंची, तो वहां उन्होंने पुलिस जैसी वर्दी में एक व्यक्ति को देखा जो बाहर निकल रहा था।

उसके पास पुलिस जैकेट, बैज, टेसर और अन्य उपकरण थे। पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने पुलिस पर गोलियां चला दीं और फायरिंग के बाद पीछे के दरवाजे से भाग निकला। उसका वाहन भी पूरी तरह पुलिस की गाड़ी जैसा दिखने वाला एसयूवी था, जिसमें फ्लैशिंग लाइट्स और पुलिस प्रतीक थे।

विधायक मेलिसा हॉर्टमैन कौन थीं?

55 वर्षीय मेलिसा हॉर्टमैन मिनेसोटा डेमोक्रेटिक-फार्मर-लेबर पार्टी (DFL) की वरिष्ठ नेता थीं। वह 2019 से जनवरी 2025 तक मिनेसोटा विधानसभा की स्पीकर रहीं। उन्होंने 2004 में पहली बार चुनाव जीता था और मिनियापोलिस के उत्तर में स्थित ब्रुकलिन पार्क, चैम्पलिन और कून रैपिड्स सहित क्षेत्र 34B का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।

मेलिसा ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान और दर्शनशास्त्र में स्नातक और मिनेसोटा लॉ स्कूल से कानून की डिग्री ली थी। पेशे से वकील रहीं मेलिसा अपने पति मार्क हॉर्टमैन और दो बच्चों- कॉलिन और सोफी के साथ रहती थीं।

गवर्नर टिम वाल्ज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह एक लक्षित राजनीतिक हत्या है। मेलिसा एक अपराजेय जनसेवक थीं। उनकी भरपाई असंभव है।” उन्होंने बताया कि जांचकर्ता इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि हमलावर खुद को पुलिस बताकर घरों में दाखिल हुआ। ब्रुकलिन पार्क पुलिस चीफ मार्क ब्रूली ने बताया कि हमलावर “पूरी तरह से एक स्क्वाड कार जैसी गाड़ी” चला रहा था, जिसमें पुलिस जैसी लाइट्स भी थीं।

डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया

घटना पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैंने मिनेसोटा में हुई इस भयावह शूटिंग की जानकारी ली है, जो राज्य के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर लक्षित हमला प्रतीत होती है। अमेरिका में इस तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version