Friday, October 10, 2025
Homeभारतभारत में 1,065 पुराने बड़े बाँध, 224 एक सदी से अधिक पुराने:...

भारत में 1,065 पुराने बड़े बाँध, 224 एक सदी से अधिक पुराने: जल शक्ति मंत्रालय

नई दिल्लीः भारत में 1,065 बड़े बाँध हैं जो 50 से 100 साल पुराने हैं, जबकि 224 बाँध सौ साल से भी ज्यादा पुराने हैं, यह जानकारी जल शक्ति मंत्रालय ने सोमवार को दी। इस समय देश में कुल 6,138 निर्मित और 143 निर्माणाधीन बाँध हैं, जिनका कुल आंकड़ा 6,281 बड़े बाँधों का है।

जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि सरकार ने बांधों से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने और बाँधों की विफलता से होने वाली आपदाओं से बचाव के लिए डेम सेफ्टी एक्ट 2021 लागू किया है। इस कानून के तहत बाँधों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

चौधरी ने कहा कि बाँध केवल सिंचाई और बिजली उत्पादन के लिए ही नहीं, बल्कि बाढ़ नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राष्ट्रीय बाँध सुरक्षा प्राधिकरण (एनडीएसए) और केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) द्वारा संकलित “नेशनल रजिस्ट्री ऑफ लार्ज डैम्स” के 2023 संस्करण के अनुसार, 6,138 बाँधों का निर्माण हो चुका है, और 143 बांध निर्माणाधीन हैं।

सिर्फ 224 बाँध सौ साल से पुराने हैं, जबकि 1,065 बांध 50 से 100 साल पुरानी हैं। इसके साथ ही सरकार डेम रिहैबिलिटेशन और इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (DRIP) के दूसरे और तीसरे चरण को भी लागू कर रही है, जिसका उद्देश्य 19 राज्यों और तीन केंद्रीय एजेंसियों के 736 बाँधों का पुनर्निर्माण करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा