Friday, October 10, 2025
Homeविश्वआर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में 210 रुपए लीटर बिक रहा...

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में 210 रुपए लीटर बिक रहा है दूध, आगे और बढ़ सकती है कीमतें

महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तानियों के लिए अब दूध भी महंगा हो गया है। पाकिस्तान के कराची में दूध 210 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले यहां पर दूध 200 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था लेकिन हाल में डेयरी किसानों की मांग को देखते हुए शहर के आयुक्त ने इसके रेट को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

इस मंजूरी के बाद इसकी कीमतों में 10 रुपए का इजाफा हुआ है।

रेट में बढ़ोतरी के पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इसके कीमतों में करीब 50 रुपए प्रति लीटर का इजाफा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और केवल मामूली रेट ही बढ़ें हैं।

हालांकि डेयरी फार्मर्स कराची के अध्यक्ष मुबाशेर कादिर अब्बासी ने कहा है कि अगर सरकार कोई कदम नहीं उठाएगी तो आने वाले दिनों में इसकी कीमत और भी बढ़ सकती हैं और यह 50 रुपए प्रति लीटर भी हो सकती है।

इस कारण बढ़ाए गएं हैं रेट

एआरवाई न्यूज के अनुसार, दूध की कीमतों में हुई बढ़ोतरी पर बोलते हुए मुबाशेर कादिर अब्बासी ने कहा है कि मवेशियों को खरीदने और उन्हें पालने में काफी लागत आ रही है जिस कारण यह बढ़ोतरी की गई है। अब्बासी ने आगे कहा कि इस मामले में सरकार भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही है, जिससे हालात और बिगड़ रहे हैं।

10 मई तक सरकार ले कोई एक्शन- अब्बासी

खबर के अनुसार, अब्बासी ने कराची आयुक्त से 10 मई से पहले उत्पादन लागत के अनुरूप नई कीमतों के बारे में एक अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया है। यही नहीं उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो 10 मई के बाद स्टेकहोल्डर्स अपने हिसाब से दूध की कीमतें बढ़ा देंगे।

पाकिस्तान में महंगाई हुई है कम

सेंसिटिव प्राइस इंडिकेटर (Sensitive Price Indicator SPI-एसपीआई) के अनुसार, हफ्ते के खत्म होने पर 2 मई को पाकिस्तान की महंगाई को लेकर एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें इसकी मुद्रास्फीति में एक प्रतिशत की कमी देखी गई है।

हालांकि पिछले साल के मुकाबले यह कमी बहुत अधिक है। इससे यह समझ आता है कि पड़ोसी देश में रोजमर्रा की चीजें कितनी कीमती है।

आसमान पर हैं खाने-पीने की चीजों के दाम

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी देश पाकिस्तान में रोजमर्रा की चीजें आसमान पर हैं। यहां पर एक किलो आटा जो पहले 230 रुपए में मिल रहा था अब इसकी कीमत 800 रुपए हो गई हैं।

यही नहीं रोटी की कीमतों में भी इजाफा देखा गया है और एक रोटी की कीमत 25 रुपए हो गई हैं। हालांकि रोटी की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए हैं लेकिन वे काफी नहीं हैं।

पूरे दक्षिण एशिया में हैं यहां सबसे अधिक महंगाई

डॉन के अनुसार, पाकिस्तान में महंगाई चरम पर हैं और यहां पर डेली इस्तेमाल होने वाली चीजों की कीमतों में औसतन 38 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में यहां पर महंगाई पूरे दक्षिण एशिया में सबसे अधिक है।

यहीं नहीं, यहां पर खाने-पीने के चीजों में और भी बढ़ोतरी देखी गई है। पाकिस्तान में खाद्य पदार्थों की कीमतों में 48 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो साल 2016 के बाद से सबसे अधिक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा