Homeविश्वमिशिगन के वॉलमार्ट स्टोर में चाकू से हमला, 11 लोग घायल, 6...

मिशिगन के वॉलमार्ट स्टोर में चाकू से हमला, 11 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर; पकड़ा गया आरोपी

ट्रैवर्स सिटी: अमेरिका के मिशिगन राज्य में शनिवार को वॉलमार्ट स्टोर पर चाकूबाजी की बड़ी घटना हुई। ट्रैवर्स सिटी स्थित इस स्टोर में एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। हमले में 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में यह हमला ‘रैंडम’ यानी अंधाधुंध बताया गया है।

ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी के शेरिफ माइकल शिया ने कहा, “ग्यारह लोग घायल होना बहुत बड़ी बात है, लेकिन शुक्र है कि इससे अधिक लोग इसकी चपेट में नहीं आए।” घटना के बाद स्टोर के बाहर दर्जनों आपातकालीन वाहन और यूनिफॉर्म में फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स तैनात दिखे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, 36 वर्षीय टिफनी डिफेल, जो ट्रैवर्स सिटी से लगभग 25 मील दूर ऑनर कस्बे की निवासी हैं, ने बताया कि वह पार्किंग में थीं जब अचानक अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने कहा, “यह सब बहुत डरावना था। मैं और मेरी बहन घबरा गईं। यह किसी फिल्म का सीन लग रहा था, ऐसा कुछ अपने शहर में देखने की उम्मीद नहीं होती।” 

मुनसन हेल्थकेयर के अनुसार, उत्तरी मिशिगन के सबसे बड़े अस्पताल में सभी 11 घायलों का इलाज चल रहा है। प्रवक्ता मेगन ब्राउन ने बताया कि सभी घायल चाकू के हमले के शिकार हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर और 5 की स्थिति गंभीर मगर स्थिर है।

शेरिफ शिया ने बताया कि आरोपी के पास एक फोल्डिंग-स्टाइल चाकू था, जिससे उसने यह हमला किया। हालांकि उन्होंने आरोपी की पहचान सार्वजनिक करने से इनकार किया लेकिन यह पुष्टि की कि वह मिशिगन राज्य का ही निवासी है। 

राज्यपाल और एफबीआई की प्रतिक्रिया

मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने इस घटना पर दुख जताया और कहा, “हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और इस हिंसक घटना से प्रभावित समुदाय के साथ हैं।” वहीं एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोनजीनो ने सोशल मीडिया पर बताया कि एजेंसी के अधिकारी सहायता देने के लिए मौके पर हैं।

वॉलमार्ट का बयान

वॉलमार्ट ने एक बयान में कहा, “इस तरह की हिंसा पूरी तरह अस्वीकार्य है। हम घायलों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स की त्वरित कार्रवाई के लिए आभारी हैं।” कंपनी ने जांच में स्थानीय पुलिस के साथ पूरा सहयोग देने की बात कही है।

घटना स्थल ट्रैवर्स सिटी, मिशिगन झील के किनारे स्थित एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जो चेरी फेस्टिवल, वाइनरी और ऐतिहासिक लाइटहाउस के लिए जाना जाता है। यह इलाका स्लीपिंग बियर ड्यून्स नेशनल लेकशोर से करीब 40 किलोमीटर दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version