Friday, October 10, 2025
HomeखेलकूदMI Vs KKR: एक मैच में गिरे 20 विकेट, जानें आईपीएल इतिहास...

MI Vs KKR: एक मैच में गिरे 20 विकेट, जानें आईपीएल इतिहास में कब-कब हुआ ऐसा?

इस आईपीएल में जहां ज्यादातर मैचों में 200 से ज्यादा रन बने, वहीं शुक्रवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। 51 मैचों के बाद पहली बार दोनों टीमों के सभी विकेट गिरे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के किले को 12 साल बाद फतह किया। 24 रन से मिली इस जीत ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर कर दिया।

केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन पर सिमट गई और फिर मुंबई इंडियन्स भी 18.5 ओवरों में सिर्फ 145 रन ही बना सकी। यह जीत काफी हद तक केकेआर के पेसर मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मिली, जिन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट लिए।

कोलकाता के आठ बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू पाए

मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम 169 रन ही बना सकी।  वेंकटेश अय्यर (52 गेंदों में 70 रन) और मनीष पांडे (31 गेंदों में 42 रन) के अर्धशतकों की बदौलत यह संभव हुआ। कोलकाता के आठ बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू पाए। केकेआर के आखिरी पाँच विकेट 29 रनों पर ही गिर गए।

जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए

मुंबई इंडियंस (MI) ने शुरुआत में ही केकेआर को दबाव में ला दिया था। लेकिन बाद में इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को संभाला। जसप्रीत बुमराह ने मुंबई के गेंदबाजी का दम दिखाया और 18 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं नुआन तुषारा ने भी 3 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें 42 रन खर्च करने पड़े। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 44 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए जबकि पीयूष चावला को सिर्फ 1 विकेट हासिल हुआ। इसके लिए उन्हेंं 15 रन खर्च करने पड़े। आंद्रे रसेल 7 के स्कोर पर रन आउट हो गए।

सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई की कमर तोड़ दी

169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई के बल्लेबाजों का हाल भी अच्छा नहीं रहा। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई के बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी करने से रोकने में कामयाब रहे। मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन को 13 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। वहीं पावर प्ले के दौरान ही नमन धीर और कप्तान रोहित शर्मा 11-11 रन बना कर पवेलियन लौट गए। तिलक वर्मा सिर्फ 4 रन ही बना सके। नेहाल वधेरा (6 रन) और कप्तान हार्दिक पांड्या (1 रन) भी टीम को बीच भंवर में छोड़कर पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड की साझेदारी से मुंबई की आस जरूर जगी। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 26 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी की। सूर्य कुमार यादव ने 35 गेंदों पर 56 रन बनाए और टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 24। लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम की बची उम्मीद भी खत्म हो गई।

केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट लिए

केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती (22 रन देकर 2 विकेट), सुनील नारायण (22 रन देकर 2 विकेट) और रसेल (30 रन देकर 2 विकेट) ने भी 2-2 विकेट लिए। मुंबई की टीम 18.5 ओवर में 145 रन ही बना सकी। इसके साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 12 साल बाद मुंबई को उनके होम ग्राउंड (वानखेड़े स्टेडियम) पर हराने में कामयाब रही। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और कोलकाता की टीम 11 बार भिड़े लेकिन केकेआर सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है। इससे पहले 2012 में कोलकाता ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को हराया था। इस जीत के बाद केकेआर 10 मैचों में 7 जीत के साथ अंक तालिका में नंबर 2 पर पहुंच गया है, जबकि मुंबई इंडियंस 11 मैचों में 8वीं हार के बाद 10 टीमों की तालिका में 9वें स्थान पर है।

चौथी बार एक मैच में गिरे 20 विकेट

आईपीएल इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ जब एक मैच में 20 विकेट गिरे। इससे पहले साल 2010 में नागपुर में खेले गए मैच में डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स, 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (कोलकाता), 2018 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (मुंबई) के मैच में 20 विकेट गिरे।

1. डेक्कन चार्जर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, नागपुर, 2010

2. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता, 2017

3. मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई, 2018

4. मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई, 2024

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा