Friday, October 10, 2025
Homeभारतमेघालय के प्रधान सचिव ए रजी की उज्बेकिस्तान के होटल में मौत...

मेघालय के प्रधान सचिव ए रजी की उज्बेकिस्तान के होटल में मौत पर सीएम संगमा ने क्या बताया है?

शिलांग: मेघालय के प्रधान सचिव सैयद एमडी ए रजी की उज्बेकिस्तान में मौत पर जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने बताया है कि वे (ए रजी) निजी यात्रा पर वहां गए हुए थे। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि ए रजी 2021 से 2021 से राज्य में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे। मुख्यमंत्री संगमा के अनुसार राज्य सरकार ने ए रजी के कार्यकाल को एक साल और बढ़ाने का अनुरोध केद्र से किया था और कुछ दिन पहले इस संबंध में मंजूरी भी मिल गई थी।

ए रजी सोमवार को उज्बेकिस्तान में अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे। ऐसा संदेह है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। मेघालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत आईआरटीएस अधिकारी रजी 4 अप्रैल से निजी यात्रा पर उज्बेकिस्तान के बुखारा शहर में थे। सुबह फोन कॉल का जवाब नहीं देने पर होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा और रजी को मृत पाया। 

रजी की पत्नी भी केंद्र सरकार में अधिकारी हैं। वे उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए उज्बेकिस्तान पहुंच गई हैं।

मेघालय में पीएचई और पीडब्ल्यूडी के प्रभारी रजी जल जीवन मिशन के निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे। इस योजना के तहत राज्य को लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। 

एक्स पर पूरे के पोस्ट में संगमा ने कहा, ‘सरकार के प्रधान सचिव, आईआरटीएस, सैयद एमडी ए रजी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। रजी की अविश्वसनीय दक्षता और अटूट समर्पण उनके द्वारा संभाले गए हर विभाग में स्पष्ट नजर आता था, और उन्होंने हमेशा प्रत्येक कार्य को अपना मानकर किया जिसने उनके आस-पास के लोगों को भी प्रेरित किया। अपने काम की नैतिकता से परे, रजी एक गर्मजोशी से भरे, हंसमुख व्यक्ति थे जो हर किसी से मिलते थे। उन्हें उनके साथियों द्वारा बहुत प्यार और सम्मान दिया जाता था, और उनकी अनुपस्थिति हम सभी में एक गहरा खालीपन छोड़ गई है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा