Friday, October 10, 2025
Homeभारतमेरठ में पत्नी ने पति की हत्या कर सांप से डसाया, पोस्टमार्टम...

मेरठ में पत्नी ने पति की हत्या कर सांप से डसाया, पोस्टमार्टम के बाद सच आया सामने

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीते दिनों 25 वर्षीय युवक अमित कश्यप बिस्तर पर मृत पाया गया। मृतक के पास में एक वाइपर सांप भी पड़ा था। 

शुरुआती रिपोर्ट में तो यही अंदाजा लगाया गया था कि व्यक्ति की मौत सांप काटने की वजह से हुई है लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कुछ और ही खुलासा हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पता चला कि व्यक्ति की मौत का वास्तविक कारण गला घोंटना था। 

पत्नी ने हत्या की बात कबूली

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 13 अप्रैल रविवार को हुई। घटना मेरठ के बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में हुई। जांच के दौरान अमित की पत्नी रविता ने पति की हत्या की बात कबूली। इस घटना को उसने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ अंजाम दिया था। 

इस घटना के बारे में मेरठ देहात के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि राविता के अमरदीप के साथ विवाहेतर संबंध थे। अमरदीप मृतक का दोस्त था। 

अमित को जब उन दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो इससे दोनों के बीच नियमित झगड़ा होने लगा। इसके बाद रविता ने अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की विस्तृत योजना बनाई।

सांप खरीदकर बिस्तर पर रखा

योजना के मुताबिक, उसने एक हजार रुपये का सांप खरीदा और अपने पति की हत्या के बाद बिस्तर पर सांप रख दिए। हालांकि शुरुआती जांच में अमित के शरीर पर सांप के काटने के 10 निशान थे लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने शंका पैदा की। इसके बाद पूछताछ के दौरान पत्नी रविता और अमरदीप ने हत्या की बात कबूली। 

सांप को मृतक के शरीर के नीचे रखा गया था जिसने मौत के बाद कई बार उसे काटा था। 

बीते दिनों मेरठ से ऐसी ही एक अन्य घटना सामने आई थी जिसमें मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी। हत्या के बाद उसके शव को ड्रम में भर दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा