Friday, October 10, 2025
Homeभारतबांग्लादेश में हिूंदू नेता की हत्या पर विदेश मंत्रालय ने लगाई फटकार

बांग्लादेश में हिूंदू नेता की हत्या पर विदेश मंत्रालय ने लगाई फटकार

नई दिल्लीः बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। 58 वर्षीय भाबेश चंद्र राय का शव गुरुवार रात को बरामद किया गया। 

द डेली अखबार की खबर के मुताबिक, बाइक सवार लोग उनके घर आए और कथित तौर पर अगवा कर ले गए और फिर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। 

विदेश मंत्रालय की तरफ से आई प्रतिक्रिया

इस हत्या के संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट लिखा “हमने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता श्री भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और क्रूर हत्या को व्यथित रूप से देखा है। यह हत्या अंतरिम सरकार के तहत अल्पसंख्यक हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ व्यवस्थित हिंदू उत्पीड़न के पैटर्न का अनुसरण करती है जबकि पिछली ऐसी घटनाओं के अपराधी दंड से बचकर घूमते हैं।”

जायसवाल ने इस घटना की निंदा करते हुए आगे लिखा “हम इस घटना की निंदा करते हैं और एक बार फिर अंतरिम सरकार सरकार को याद दिलाते हैं कि वह बिना कोई बहाना बनाए या भेदभाव किए हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभाए।”

डेली स्टार ने क्या लिखा?

बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार ने पुलिस और भाबेश के परिवार के हवाले से लिखा है कि उनका शव गुरुवार रात को बरामद किया गया। उनकी पत्नी शांतना ने कहा कि उनके पास करीब 4 बजकर 30 मिनट पर एक फोन आया और उन्होंने दावा किया कि अपराधियों ने यह कॉल घर पर उनकी मौजूदगी के लिए किया था। 

रॉय अपने क्षेत्र में हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता थे और बांग्लादेश पूजा उद्जापन परिषद के बिरल इकाई के उपाध्यक्ष थे। 

इस बीच भारत ने बीते शुक्रवार को बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा पश्चिम बंगाल की हिंसा पर की गई टिप्पणियों को खारिज कर दिया और कहा कि वह “सदाचार” करने की बजाय अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा