Friday, October 10, 2025
Homeखेलकूदअजिंक्य नाइक बने एमसीए के सबसे युवा अध्यक्ष, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष...

अजिंक्य नाइक बने एमसीए के सबसे युवा अध्यक्ष, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार के करीबी की हार

नई दिल्ली: अजिंक्य नाइक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के नए अध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने एमसीए चुनाव (MCA Elections) में अपने प्रतिद्वंद्वी संजय नाइक को 107 वोटों के बड़े अंतर से हराया। एमसीए के पूर्व सचिव अजिंक्य ने संजय के 114 वोटों के मुकाबले 221 वोट हासिल किए। इस जीत के साथ 37 वर्षीय अजिंक्य एमसीए के इतिहास में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बन गए हैं। अजिंक्य को अनुभवी नेता और पूर्व बीसीसीआई और आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार का समर्थन प्राप्त है।

अंदरखाने ऐसी भी खबरें हैं कि देवेंद्र फड़नवीस भी अजिंक्य के समर्थन में थे। क्रिकेट के पिच की ये सियासत क्या कोई नई तस्वीर पेश करने जा रही है, इसे लेकर भी अटकलें जारी हैं। हालांकि, ये भी सही है कि चुनाव हारने वाले संजय नाइक मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार के गुट के माने जाते हैं। दिलचस्प बात ये भी रही कि चुनावी नतीजों पर किसी ने आपत्ति नहीं जताई और डाले गए सभी वोट वैलिड रहे। नतीजों के बाद आशीष शेलार ने भी नए अध्यक्ष अजिंक्या नाइक को पूरा समर्थन देने की बात कही।

अमोल काले के निधन की वजह से हुए चुनाव

एमसीए के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की न्यूयॉर्क में असामयिक मृत्यु के बाद चुनाव प्रक्रिया 4 जुलाई को शुरू हुई थी। काले भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप मैच देखने के लिए एमसीए अधिकारियों के साथ न्यूयॉर्क गए थे। वहीं, उनका निधन हो गया।

अजिंक्य नाइक ने चुनाव में जीत के बाद एक बयान में कहा, ‘यह जीत अमोल काले की अनुकरणीय उपलब्धि का प्रमाण है। मेरा प्रयास मुंबई क्रिकेट की गुणवत्ता में सुधार के लिए उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण को दोहराना और उनकी विरासत को आगे ले जाना होगा।’

एमसीए चुनाव: 335 वोट डाले गए

एमसीए चुनाव में मंगलवार को कुल 335 वोट पड़े। वोट देने वालों में बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर, जहीर खान, संजय मांजरेकर, बलविंदर सिंह संधू और पारस म्हाम्ब्रे शामिल थे। इसमें मैदान क्लब, जिमखाना क्लब के सदस्य और कॉलेज प्रतिनिधि ने भी वोट डाले। बाद में चुनाव अधिकारी जेएस सहारिया ने नतीजे की घोषणा करते हुए कहा, ‘वोटों की गिनती 14 राउंड में हुई। किसी भी उम्मीदवार के प्रतिनिधि ने किसी भी मतपत्र पर आपत्ति नहीं जताई और सभी वोट वैध माने गए।’

उन्होंने बताया, ‘गिनती के बाद अंत में संजय नाइक को 114 वोट मिले वोट जबकि अजिंक्य नाइक को 221 वैध वोट मिले। किसी भी उम्मीदवार ने दोबारा गिनती की मांग नहीं की और इसलिए एजीएम दोबारा बुलाई गई और अजिंक्य नाइक को एमसीए अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया।’

जीत पर अजिंक्य नाइक ने क्या कहा?

अपनी जीत के तुरंत बाद मीडिया से बात करते हुए अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘यह ‘मैदान क्रिकेट’ की जीत है। यह सभी मैदान क्लब सचिवों, स्कूलों और कॉलेज जिमखाना सचिवों और पूर्व क्रिकेटरों की जीत है। मैं केवल उनका प्रतिनिधि हूं। मैं 2015 से विभिन्न पदों पर एमसीए की सेवा कर रहा हूं और यह एक पिरामिड जैसी यात्रा है। मैदान क्लबों और उनके सचिवों को धन्यवाद।’

चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने पर अजिंक्य ने कहा, ‘यह अपेक्षित था लेकिन परिणाम आधिकारिक रूप से जारी होने तक मैं चुप रहा। यह क्रिकेट था और खेल में कई अदृश्य शक्तियां थीं जो मेरा समर्थन कर रही थीं। लेकिन निश्चित रूप से हमारे गुरु शरद पवार सर रहे हैं। वह मेरा समर्थन करते रहे हैं।’

आशीष शेलार क्या बोले?

दूसरी ओर मुंबई बीजेपी के कद्दावर नेता और बीसीसीआई के मौजूदा कोषाध्यक्ष शेलार ने कहा कि सभी पार्टियां क्रिकेट की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगी। उन्होंने कहा, ‘यह एक दोस्ताना मुकाबला था जिसमें अजिंक्य नाइक विजयी हुए। यहां से हम सभी एसोसिएशन की बेहतरी की दिशा में काम करेंगे। उन्हें (अजिंक्य) मेरा समर्थन मिलेगा। हमारा फोकस मुंबई के खिलाड़ियों और उन्हें अच्छी सुविधाएं प्रदान कराने पर होगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे उम्मीदवार संजय नाइक ने सही भावना के साथ चुनाव लड़ा। मैं उनसे हमारे परिवार (क्रिकेट समुदाय) के लिए सभी के साथ मिलकर काम करने का आग्रह करूंगा।’

यह भी पढ़ें- चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा